लंदन: इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में 110 रन बनाकर आउट हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने डेविड विली को 21 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी समाप्त की. वो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर किसी मैच में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर 125 रन था. उसने 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में यह स्कोर बनाया था. अब भारतीय टीम के सामने यह मैच जीतने के लिए 111 रन का लक्ष्य है.
जसप्रीत बुमराह (6/19) मोहम्मद शमी (3/31) की घातक गेंदबाजी के कारण द ओवल में मंगलवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारत ने 25.2 ओवर में इंग्लैंड को 110 रनों पर ढेर कर दिया, जिससे भारतीय टीम को 111 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर (30) और डेविड विली (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
6 wickets for @Jaspritbumrah93, 3 for @MdShami11 and a wicket for @prasidh43 as England are all out for 110 in 25.2 overs.
Scorecard - https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/w4d7BRMeUg
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
6 wickets for @Jaspritbumrah93, 3 for @MdShami11 and a wicket for @prasidh43 as England are all out for 110 in 25.2 overs.
Scorecard - https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/w4d7BRMeUgInnings Break!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
6 wickets for @Jaspritbumrah93, 3 for @MdShami11 and a wicket for @prasidh43 as England are all out for 110 in 25.2 overs.
Scorecard - https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/w4d7BRMeUg
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपने वनडे करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट लिए. यह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी चार रन देकर छह विकेट और अनिल कुंबले 12 रन देकर छह विकेट ले चुके हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2003 में आशीष नेहरा ने 23 रन देकर छह विकेट लिए थे.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत शर्मनाक रही, क्योंकि 7.5 ओवरों में 26 रनों के अंदर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई, क्योंकि बुमराह और शमी ने उनके शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (7) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और चलते बने.
-
For his brilliant 5-wicket haul and bowling figures of 6/19, @Jaspritbumrah93 is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at his bowling summary here 👇👇#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/jJsMuwCFKM
">For his brilliant 5-wicket haul and bowling figures of 6/19, @Jaspritbumrah93 is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A look at his bowling summary here 👇👇#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/jJsMuwCFKMFor his brilliant 5-wicket haul and bowling figures of 6/19, @Jaspritbumrah93 is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A look at his bowling summary here 👇👇#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/jJsMuwCFKM
इसके बाद, कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन 36 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी को कृष्णा ने तोड़ा, जब मोईन (14) को आउट किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 13.5 ओवर में छह विकेट पर 53 रन हो गया. अगले ओवर में शमी ने कप्तान बटलर (30) को चलता किया, जिससे इंग्लैंड टीम की आखिरी उम्मीद भी समाप्त हो गई. इसके बाद, शमी ने अपना तीसरा शिकार क्रेग ओवरटन (8) को आउट करके बनाया. इंग्लैंड ने 16.3 ओवर में 68 रनों पर अपना आठवां विकेट भी गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: Eng vs Ind, 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला
इसके बाद, डेविड विली और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड को बेहतर स्थिति में ले जाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, जिससे 21.4 ओवर में विली ने बुमराह की गेंद पर बैक टू बैक चौके लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन बुमराह ने अपना पांचवां विकेट कार्स (15) को बोल्ड करके पूरा किया.
-
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A special landmark for @MdShami11 as he completes 1⃣5⃣0⃣ ODI wickets! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DAVpt6XqFh
">ICYMI!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A special landmark for @MdShami11 as he completes 1⃣5⃣0⃣ ODI wickets! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DAVpt6XqFhICYMI!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A special landmark for @MdShami11 as he completes 1⃣5⃣0⃣ ODI wickets! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DAVpt6XqFh
इसके साथ ही उनके और विली के बीच 41 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद, बुमराह ने विली (21) को बोल्ड कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज कर इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रनों पर समेट दिया. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है, अब भारतीय को जीतने के लिए 111 रन बनाने होंगे.