चटगांवः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने मैच के चौथे दिन छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन चाहिए. छह खिलाड़ी आउट होने के कारण बांग्लादेश की टीम संकट में है. शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को मैच जीतने के लिए रविवार को बांग्लादेश के चार विकेट चटकाने होंगे.
अक्षर पटेल ने लिए तीन विकेट
अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम और नुरुल हसन को पवेलियन भेजा. उमेश यादव, कुलदीप यादव और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
-
India edge closer to a victory at the end of day four in Chattogram!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/NJz2YWe42o
— ICC (@ICC) December 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India edge closer to a victory at the end of day four in Chattogram!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/NJz2YWe42o
— ICC (@ICC) December 17, 2022India edge closer to a victory at the end of day four in Chattogram!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/NJz2YWe42o
— ICC (@ICC) December 17, 2022
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.
दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.
तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.
चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.
पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.
छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.
जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक
जाकिर हसन ने टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. हसन ने 224 गेंद पर 100 रन बनाए.
-
A moment to remember for Zakir Hasan 🤩
— ICC (@ICC) December 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He gets a 💯 on his Test debut!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/XE1K2F0q86
">A moment to remember for Zakir Hasan 🤩
— ICC (@ICC) December 17, 2022
He gets a 💯 on his Test debut!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/XE1K2F0q86A moment to remember for Zakir Hasan 🤩
— ICC (@ICC) December 17, 2022
He gets a 💯 on his Test debut!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/XE1K2F0q86
भारत की पारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हुआ था. भारत ने पहली पार में 404 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे.
इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया
बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया था. वहीं, दूसरी पारी में बांग्लादेश ने चौथे दिन छह विकेट पर 272 रन बनाए. जाकिर हसन ने डेब्यू शतक लगाया और नजुमल हसन शंटों ने 67 रन बनाए.