ETV Bharat / sports

India vs Bangladesh : भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया - India win First Test Match

भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीत लिया है.

FIRST TEST MATCH FIFTH DAY LIVE UPDATES
INDIA VS BANGLADESH
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:43 AM IST

चटगांवः भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रन पर सिमट गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला गया.

अक्षर पटेल ने लिए चार विकेट

अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये. उमेश यादव और आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.

दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.

तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.

चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.

पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.

छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज का गिरा. मिराज को मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव के हाथ कैच कराया.

आठवां विकेट कप्तान शाकिब अल हसन का गिरा. उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया.

नौवां विकेट इबादल हुसैन का कुलदीप यादव ने लिया.

दसवां विकेट तैजुल इस्लाम का गिरा. तैजुल को अक्षर ने क्लीन बोल्ड किया.

भारत की पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हुआ था. भारत ने पहली पार में 404 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और 324 रन पर टीम ढेर हो गई. पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया था. वहीं, दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार, कुलदीप यादव ने तीन, उमेश यादव, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.

जाकिर, शंटो और शाकिब ने खेली जुझारू पारी

जाकिर हसन ने टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. हसन ने 224 गेंद पर 100 रन बनाए. शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाए. नजुमल हसन शंटों ने 67 रन की पारी खेली लेकिन भारत के विशाल स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.

चटगांवः भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रन पर सिमट गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला गया.

अक्षर पटेल ने लिए चार विकेट

अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये. उमेश यादव और आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.

दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.

तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.

चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.

पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.

छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज का गिरा. मिराज को मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव के हाथ कैच कराया.

आठवां विकेट कप्तान शाकिब अल हसन का गिरा. उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया.

नौवां विकेट इबादल हुसैन का कुलदीप यादव ने लिया.

दसवां विकेट तैजुल इस्लाम का गिरा. तैजुल को अक्षर ने क्लीन बोल्ड किया.

भारत की पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हुआ था. भारत ने पहली पार में 404 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और 324 रन पर टीम ढेर हो गई. पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया था. वहीं, दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार, कुलदीप यादव ने तीन, उमेश यादव, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.

जाकिर, शंटो और शाकिब ने खेली जुझारू पारी

जाकिर हसन ने टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. हसन ने 224 गेंद पर 100 रन बनाए. शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाए. नजुमल हसन शंटों ने 67 रन की पारी खेली लेकिन भारत के विशाल स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.