नई दिल्लीः ठीक आज से 7 साल पहले बैंगलोर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा रोमांचक मुकाबला खेला था, जिसकी यादें आज तक लोगों के दिल में है. 23 मार्च 2016 को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच खेला था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन पर ही रोक दिया था. इस तरह भारत ने मैच मात्र 1 रन से जीता था. खास बात ये है कि आखिरी ओवर में भारत ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट निकालकर मैच पर कब्जा किया था.
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारत की सरफ से सुरेश रैना 23 गेंद पर 30 रन, विराट कोहली 24 गेंद पर 24 रन, शिखर धवन 22 गेंद पर 23 रन के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास स्कोर नहीं बनाया. भारत ने बांग्लादेश को 147 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरा. लेकिन तमीम इकबाल (32 गेंद पर 35 रन) और सब्बीर रहमान (15 गेंद पर 26 रन) ने अच्छी साझेदारी कर मैच में वापसी की. वहीं, शाकिब अल हसन (15 गेंद पर 22 रन) से भारत की हार पर मोहर लगा दी थी.
वहीं, सौम्या सरकार ने भी 21 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश का स्कोर 19 के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन था. जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रन की जरूरत थी. क्रीज पर महमूदुल्लाह (18) और मुशफिकुर रहीम (11) खेल रहे थे. आखिरी ओवर की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी.
पहली गेंदः महमूदुल्लाह ने एक रन बटोरा.
दूसरी गेंदः मुशफिकुर ने एक्स्ट्रा कवर पर बाउंड्री ली.
तीसरी गेंदः मुशफिकुर ने इस गेंद को फाइन लेग पर चौका लगाकर रन बटोरे.
चौथी गेंदः इस गैंद पर मुशफिकुर ने छक्के के लिए शॉट खेला लेकिन डीप मिडविकेट धवन को कैच दे बैठे. अब 2 गेंद पर दो रन की जरूरत.
पांचवीं गेंदः स्ट्राइक पर महमूदुल्लाह, पंड्या ने ओवर की पांचवीं गेंद लो फुलटॉस डाली. महमूदुल्लाह ने कवर पर शॉट खेला लेकिन पहले से खड़े जडेजा ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया. अब बांग्लादेश को1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी.
आखिरी गेंदः पंड्या के सामने शुवगत होम थे. पंड्या ने गेंद डाली लेकिन शुवगत खेल नहीं पाए. वह दौड़े और विकटकीपर धोनी ने स्ट्राइकर मुशफिकुर को रन आउट कर दिया. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में एक रन से हराया.
ये भी पढ़ेंः IND Vs AUS : तीन मैचों में लगातार जीरो बनाने वाले सूर्यकुमार पर टीम प्रबंधन ने ले लिया बड़ा फैसला