नई दिल्ली : 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के तीन महीने बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 75 साल पहले खेला गया था. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी. इस सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर 1947 ब्रिस्बेन में खेला गया था. यह भारत के लिए पहला ऐसा चांस था कि जब टीम इंडिया इंग्लैंड के अलावा अन्य किसी दूसरे देश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी. उस दौरान लाला अमरनाथ की कप्तानी में टीम इंडिया ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम में अपना पूरा जोर लगा रही थी. दूसरी तरफ लीजेंड बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान बैडमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट खोकर 382 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कीथ मिलर ने 58, लिंड्से हासेट ने 48 और ऑर्थर मॉरिस ने 47 रन बनाए. भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ ने 4 और वीनू मांकड़ ने 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा चंदू सरवटे को भी एक विकेट मिला था. उसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर वीनू मांकड़ आउट हो गए. इस तरह से टीम इंडिया शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. भारत के गूल मोहम्मद भी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.
100 रन भी नहीं बना सकी इंडिया टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. भारत के लिए चंदू सरवटे 26 बनाकर 9वें विकेट के रूप में आउट हो गए थे. इस तरह से टीम इंडिया केवल 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 100 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 226 रनों से करारी मात दी थी. इसके अलावा अगले चार टेस्ट मैचों में भी इंडिया टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 0-5 से जीत हासिल की थी.
पढ़ें- Ranji Trophy 2023 : ध्रुव शोरे ने बनाए सबसे ज्यादा रन, विकेट झटकने में जलज सक्सेना आगे