हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट से टीम के युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की चोट के चलते बाहर हो गए हैं.
23 वर्षीय पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. भारतीय पारी के 86वें ओवर में गेंद को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में विल पुकोवस्की के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. सिडनी से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने गाबा टेस्ट से पहले एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुकोवस्की के बाहर होने की खबर दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिस्बेन में विल पुकोवस्की के स्थान पर मार्कस हैरिस खेलते हुए नजर आएंगे.
BCCI ने दिए बड़े संकेत, ब्रिस्बेन टेस्ट खेल सकते हैं कुलदीप यादव!
बता दे कि, 28 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस मौजूदा समय में बहुत ही दमदार फॉर्म में हैं. हाल ही में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब रन बनाए थे. अभी तक खेले 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में उनके बल्ले से 24.06 की औसत के साथ 385 रन देखने को मिले हैं. टेस्ट में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 79 रन का रहा है.
ब्रिस्बेन में हैरिस अनुभवी डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत करने उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11-डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस