ब्रिस्बेन : युवा ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने गाबा टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उन्होंने शनिवार को मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया और काफी वायरल भी हुआ. मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी आंख में कुछ चला गया था और सुंदर ने उनकी आंखों में फूंक मार कर वो निकालने की कोशिश की.
उनका ये अंदाज लोगों को काफी भाया. जब सुंदर सिराज की मदद कर रहे थे तब ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स ने भी इस बारे में जिक्र किया था.
-
it's kinda cute pic.twitter.com/2n26ZF4Nsb
— Izz (@Pacebouncy) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">it's kinda cute pic.twitter.com/2n26ZF4Nsb
— Izz (@Pacebouncy) January 16, 2021it's kinda cute pic.twitter.com/2n26ZF4Nsb
— Izz (@Pacebouncy) January 16, 2021
आपको बता दें कि सिराज ने तीसरे और चौथे टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना किया था. इसकी शिकायत बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कर दी गई है. इस मामले की जांच जारी है.
आपको बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की ओर से सुंदर के अलावा टी नटराजन ने भी डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत के कम अनुभव वाले गेंदबाजों ने 369 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने शतक जड़ा था.
गौरतलब है कि ये मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है क्योंकि ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. जो टीम ये मैच जीत जाएगी वो ये सीरीज भी जीत जाएगी.