हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में आउट ऑफ फॉर्म नजर आने वाले मयंक अग्रवाल को आखिरकार सिडनी टेस्ट के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया. मयंक की जगह टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला.
बताते चलें कि एडिलेड और मेलबर्न में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में मयंक अग्रवाल का बल्ला एकदम खामोश नजर आया था. उन्होंने चार पारियों में 7.75 की साधारण सी औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाए थे.
सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने के तुरंत बाद मयंक को टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ नेट्स पर बातचीत करते देखा गया. शास्त्री ने ना सिर्फ मयंक के साथ उनकी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की बल्कि नेट सेशन के दौरान काफी समय तक उनके साथ मौजूद भी रहे.
-
And Mayank Agarwal also received a one on one session with @RaviShastriOfc at the end of the nets session #AUSvIND https://t.co/kIrm96NdwR pic.twitter.com/o5AzPuZN8F
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And Mayank Agarwal also received a one on one session with @RaviShastriOfc at the end of the nets session #AUSvIND https://t.co/kIrm96NdwR pic.twitter.com/o5AzPuZN8F
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 6, 2021And Mayank Agarwal also received a one on one session with @RaviShastriOfc at the end of the nets session #AUSvIND https://t.co/kIrm96NdwR pic.twitter.com/o5AzPuZN8F
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 6, 2021
कोच रवि शास्त्री का मयंक अग्रवाल के साथ समय बिताना ये साफ दर्शाता है कि वो टीम के हर एक खिलाड़ी की फॉर्म पर कितना ध्यान देते हैं.
जानिए कैसे 15 मिनट के एक नेट सेशन ने बदली थी सैनी की किस्मत, सिडनी में करेंगे डेब्यू
पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने से पहले मयंक का बल्ला वनडे सीरीज के दौरान भी खामोश ही नजर आया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले दो एकदिवसीय मुकाबलों में उनके बल्ले से क्रमश: 22 और 28 रन ही देखने को मिले थे.
भले ही 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज की हालियां फॉर्म अच्छी न रही हो, लेकिन 2019 के दौरान मयंक भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. आठ मैचों में उन्होंने 68.54 की शानदार औसत के साथ 754 रन बनाए थे.