ETV Bharat / sports

विराट कोहली की लीडरशिप मिस करेगी भारतीय टीम: जॉन बुकानन - जॉन बुकानन

जॉन बुकानन ने कहा, ''यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, क्योंकि कोहली पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को भारतीय टीम मिस करेगी.''

John Buchanan
John Buchanan
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 11:14 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा सामने आया है. दरअसल, बुकानन का ऐसा कहना है कि कोहली एक बेजोड़ बल्लेबाज है और टीम इंडिया उनको जरूर मिस करेगी.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27, नवंबर से शुरू होने जा रहा है. दौरे की आगाज तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ होगा और उसके बाद इतने ही मुकाबलों की T-20I सीरीज भी खेली जाएगी. लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच सबसे चर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होगा, लेकिन टेस्ट सीरीज भारत को कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ही खेलनी पड़ेगी.

India tour of Australia
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

रिचर्ड्सन ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से अपना नाम लिया वापस, CA ने रिप्लेसमेंट का किया एलान

कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में टीम के साथ नजर आएंगे. इसके बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वो वापस भारत लौट आएंगे. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा काफी तेजी से चल रही है कि विराट की अनुपस्थिति में टीम इंडिया कैसे ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

एक वेबसाइट से बात करते हुए बुकानन ने कहा, ''यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, क्योंकि कोहली पिछली टेस्ट सीरीज में उन दो टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. बेशक, चेतेश्वर पुजारा सीरीज के स्टार थे, लेकिन बीच में कोहली की उपस्थिति भारत में उस सीरीज को जीतने का एक बड़ा कारण थी. मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को भारतीय टीम मिस करेगी.''

पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जब तब टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर अपने नाम की थी. इतना ही नहीं कोहली ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के पहला कप्तान भी बने थे.

Virat Kohli
विराट कोहली

'एडिलेड की जगह भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की मेजबानी को तैयार है MCG'

कंगारूओं के खिलाफ खेलना विराट को शुरू से पसंद भी है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले 12 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 55.39 की औसत के साथ 1274 रन देखने को मिले हैं. 12 मुकाबलों में उनके द्वारा लगाए गए छह शतक इस बात की गवाही देते हैं कि भारत को विराट की कमी शत-प्रतिशत खलेगी.

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा सामने आया है. दरअसल, बुकानन का ऐसा कहना है कि कोहली एक बेजोड़ बल्लेबाज है और टीम इंडिया उनको जरूर मिस करेगी.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27, नवंबर से शुरू होने जा रहा है. दौरे की आगाज तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ होगा और उसके बाद इतने ही मुकाबलों की T-20I सीरीज भी खेली जाएगी. लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच सबसे चर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होगा, लेकिन टेस्ट सीरीज भारत को कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ही खेलनी पड़ेगी.

India tour of Australia
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

रिचर्ड्सन ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से अपना नाम लिया वापस, CA ने रिप्लेसमेंट का किया एलान

कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में टीम के साथ नजर आएंगे. इसके बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वो वापस भारत लौट आएंगे. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा काफी तेजी से चल रही है कि विराट की अनुपस्थिति में टीम इंडिया कैसे ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

एक वेबसाइट से बात करते हुए बुकानन ने कहा, ''यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, क्योंकि कोहली पिछली टेस्ट सीरीज में उन दो टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. बेशक, चेतेश्वर पुजारा सीरीज के स्टार थे, लेकिन बीच में कोहली की उपस्थिति भारत में उस सीरीज को जीतने का एक बड़ा कारण थी. मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को भारतीय टीम मिस करेगी.''

पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जब तब टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर अपने नाम की थी. इतना ही नहीं कोहली ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के पहला कप्तान भी बने थे.

Virat Kohli
विराट कोहली

'एडिलेड की जगह भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की मेजबानी को तैयार है MCG'

कंगारूओं के खिलाफ खेलना विराट को शुरू से पसंद भी है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले 12 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 55.39 की औसत के साथ 1274 रन देखने को मिले हैं. 12 मुकाबलों में उनके द्वारा लगाए गए छह शतक इस बात की गवाही देते हैं कि भारत को विराट की कमी शत-प्रतिशत खलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.