ETV Bharat / sports

बिशप ने दी पृथ्वी शॉ को बड़ी सलाह, कहा- करनी है टीम में वापसी तो करना होगा ये काम

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:23 PM IST

इयान बिशप ने कहा, ''मैं बल्लेबाजी का गुरु नहीं हूं जो आपको यह बता सके कि साव को कैसे अपनी कमी को दूर करना होगा. मुझसे कहीं बेहतर लोग यह काम कर सकते हैं. अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाना ही काफी नहीं होगा. शॉ घरेलू क्रिकेट में वैसे भी काफी रन बनाते हैं.''

Ian Bishop
Ian Bishop

हैदराबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का ऐसा कहना है कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए अब टीम इंडिया जगह बनाना आसान नहीं होगा. हाल में ही भारतीय टीम शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर एक नायाब इतिहास कायम किया था.

भारतीय टीम की जीत में युवा खिलाड़ियों ने बहुत धमाल मचाया, जबकि पृथ्वी शॉ का बल्ला एकदम खामोश नजर आया. शॉ को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था. जहां पहली पारी में वो शून्य और दूसरी पारी में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए थे.

एडिलेड से पहले पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्होंने चार पारियों में केवल 98 रन ही बनाए थे. बिशप के अनुसार पृथ्वी शॉ को अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है.

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए इयान बिशप ने कहा, ''मैं बल्लेबाजी का गुरु नहीं हूं जो आपको यह बता सके कि साव को कैसे अपनी कमी को दूर करना होगा. मुझसे कहीं बेहतर लोग यह काम कर सकते हैं. अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाना ही काफी नहीं होगा. शॉ घरेलू क्रिकेट में वैसे भी काफी रन बनाते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''कामयाब सलामी बल्लेबाज की तकनीक में ऐसी कमियां नहीं होनी चाहिए जिन पर आसानी से नजर चली जाए.''

वनडे क्रिकेट के इस खास क्लब में शामिल हुए राशिद खान, बनाया ये रिकॉर्ड

बिशप ने उम्मीद जताई कि शॉ को ऐसा मेंटॉर मिल जाएगा, जो उनकी रन बनाने की क्षमता पर असर डाले बिना उनकी तकनीक को सुधार सकेगा.

बताते चलें कि, खराब फॉर्म के कारण ही टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ के नाम का चयन नहीं किया है.

हैदराबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का ऐसा कहना है कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए अब टीम इंडिया जगह बनाना आसान नहीं होगा. हाल में ही भारतीय टीम शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर एक नायाब इतिहास कायम किया था.

भारतीय टीम की जीत में युवा खिलाड़ियों ने बहुत धमाल मचाया, जबकि पृथ्वी शॉ का बल्ला एकदम खामोश नजर आया. शॉ को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था. जहां पहली पारी में वो शून्य और दूसरी पारी में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए थे.

एडिलेड से पहले पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्होंने चार पारियों में केवल 98 रन ही बनाए थे. बिशप के अनुसार पृथ्वी शॉ को अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है.

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए इयान बिशप ने कहा, ''मैं बल्लेबाजी का गुरु नहीं हूं जो आपको यह बता सके कि साव को कैसे अपनी कमी को दूर करना होगा. मुझसे कहीं बेहतर लोग यह काम कर सकते हैं. अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाना ही काफी नहीं होगा. शॉ घरेलू क्रिकेट में वैसे भी काफी रन बनाते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''कामयाब सलामी बल्लेबाज की तकनीक में ऐसी कमियां नहीं होनी चाहिए जिन पर आसानी से नजर चली जाए.''

वनडे क्रिकेट के इस खास क्लब में शामिल हुए राशिद खान, बनाया ये रिकॉर्ड

बिशप ने उम्मीद जताई कि शॉ को ऐसा मेंटॉर मिल जाएगा, जो उनकी रन बनाने की क्षमता पर असर डाले बिना उनकी तकनीक को सुधार सकेगा.

बताते चलें कि, खराब फॉर्म के कारण ही टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ के नाम का चयन नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.