हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण तीसरे सत्र में एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. टी टाइम तक भारत अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे. इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका क्योंकि बारिश लगातार जारी रही. दिन के अंतिम पहर में बारिश छूटी लेकिन मैदान खेल के लायक नहीं रहा.
बाकी के तीन दिनों में भी बारिश की आशंका जताई गई है. आज की नुकसान की भरपाई के लिए शेष तीन दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा.
बहरहाल, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारतीय टीम 307 रन पीछे है. टी टाइम तक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दो और चेतेश्वर पुजारा ने आठ रन बनाए थे. भारत ने 26 ओवरों की सामना किया है.
भारत ने मात्र 11 रनों पर शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया था. गिल को पैट कमिंस ने आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े.
-
Stumps in Brisbane!
— ICC (@ICC) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rain forced the final session to be abandoned due to a wet outfield.
Play will resume 30 minutes early on Day 3.#AUSvIND Scorecard ➡️ https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/0ropHD2lFr
">Stumps in Brisbane!
— ICC (@ICC) January 16, 2021
Rain forced the final session to be abandoned due to a wet outfield.
Play will resume 30 minutes early on Day 3.#AUSvIND Scorecard ➡️ https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/0ropHD2lFrStumps in Brisbane!
— ICC (@ICC) January 16, 2021
Rain forced the final session to be abandoned due to a wet outfield.
Play will resume 30 minutes early on Day 3.#AUSvIND Scorecard ➡️ https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/0ropHD2lFr
60 के कुल योग पर रोहित अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लॉयन की गेंद पर मिशेल स्टार्क द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर 6 चौके लगाए. रोहित लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए जो चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है.
इससे पहले, अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी. ऑस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति के साथ लंच घोषित कर दिया गया था.
दूसरे दिन पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया ने 300 का स्कोर भी छुआ. पेन हालांकि 311 के कुल योग पर आउट हो गए. पेन को शार्दूल ठाकुर ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. पेन ने 104 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए.
-
Do not venture out.😆☔ #AUSvIND pic.twitter.com/MBMh5ZflGa
— BCCI (@BCCI) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Do not venture out.😆☔ #AUSvIND pic.twitter.com/MBMh5ZflGa
— BCCI (@BCCI) January 16, 2021Do not venture out.😆☔ #AUSvIND pic.twitter.com/MBMh5ZflGa
— BCCI (@BCCI) January 16, 2021
पेन और ग्रीन के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. पेन की विदाई के तुरंत बाद 313 के कुल योग पर ग्रीन भी आउट हो गए.ग्रीन ने 107 गेंदों पर छह चौके लगाए. इसके बाद 315 के कुल योग पर पैट कमिंस (2) भी आउट हो गए.
अपने बच्चों को बताउंगा कि मैं रोनाल्डो के साथ खेला हूं : मोराता
इसके बाद हालांकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे लॉयन (24) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 20) के बीच 40 गेंदों पर 39 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई. लॉयन 354 के कुल योग पर पवेलियन लौटे.
जोस हेजलवुड (11) को 369 के कुल योग पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी. नटराजन ने तीसरा शिकार बनाया.
भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज तो एक सफलता मिली.
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.
लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.