ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन टेस्ट: दूसरे दिन के पहले सत्र में छाए भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया 369 पर ढेर

ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 369 पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने लिए तीन-तीन विकेट.

India tour of Australia
India tour of Australia
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 8:09 AM IST

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 369 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 274/5 के आगे से शुरू की थी और पहले ही सत्र में टीम ने अपने बाकि के पांच विकेट गंवाए. कप्तान टिम पेन (50) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए, जबकि कैमरन ग्रीन (47) को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पैट कमिंस (2), नाथन लॉयन (24), जोस हेजलवुड (11) और मिशेल स्टार्क ने नाबाद (20) रन बनाए.

भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.

सौरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मनु भी जीती

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों पर 108 रन बनाए थे.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.

लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 369 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 274/5 के आगे से शुरू की थी और पहले ही सत्र में टीम ने अपने बाकि के पांच विकेट गंवाए. कप्तान टिम पेन (50) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए, जबकि कैमरन ग्रीन (47) को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पैट कमिंस (2), नाथन लॉयन (24), जोस हेजलवुड (11) और मिशेल स्टार्क ने नाबाद (20) रन बनाए.

भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.

सौरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मनु भी जीती

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों पर 108 रन बनाए थे.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.

लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.

Last Updated : Jan 16, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.