नई दिल्ली [भारत]: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शनिवार को घोषणा की कि भारत तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा.
वहीं चार T20I जो मूल रूप से दौरे का हिस्सा थे, अब बाद की तारीख में खेले जाएंगे.
शाह ने ANI को बताया, "BCCI ने CSA से बात करके पुष्टि की है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए यात्रा करेगी. शेष चार टी20 मैच बाद की तारीख में खेले जाएंगे."
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में दहशत पैदा करने वाले कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रोन के कारण भारत का दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भ्रम पैदा हो गया था और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार इस मामले में कोई भी फैसला सरकार की सलाह पर आधारित होना था.
भारत ए टीम ब्लोमफोंटेन में तीन अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने के लिये अभी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है जिसे अनिश्चित परिस्थितियों में बीच में ही रद्द किया जा सकता है क्योंकि विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी अभी दक्षिण अफ्रीका से बाहर निकलना चाहते हैं.
भारत की सीनियर टीम को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने लगभग सात सप्ताह के दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली थी. जिसमें से अब वो टेस्ट और वनडे तो खेलेगी लेकिन बचे हुए 4 टी-20 बाद में खेले जाएंगे.