ETV Bharat / sports

डब्ल्यूटीसी फाइनल में विकेटकीपर के तौर पर पंत पहली पसंद होने चाहिए: रिद्धिमान साहा - रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने कहा, "पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत इंग्लैंड में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होने चाहिए. मैं इंतजार करूंगा और अगर कोई अवसर मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

India Test wicket-keeper Wriddhiman Saha on Rishabh pant, he should be the first choice for wicketkeeper in WTC final
India Test wicket-keeper Wriddhiman Saha on Rishabh pant, he should be the first choice for wicketkeeper in WTC final
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए.

साहा 2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने और पंत के उभरने के बाद उन्हें मौके कम मिलने लगे.

पंत और साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

साहा ने कहा, "पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत इंग्लैंड में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होने चाहिए. मैं इंतजार करूंगा और अगर कोई अवसर मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

उन्होंने कहा, "भले ही मैं प्रदर्शन करूं या नहीं, मैं अपने अंदर परिवर्तन नहीं करना चाहता हूं. हम बस प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मैनेजमेंट को फैसला लेना है."

पंत के डेब्यू करने के बाद भी साहा विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे. हालांकि चोटिल होने के कारण वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले सके थे और पंत ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी.

साहा ने कहा, "मैं खेलूं या नहीं लेकिन अभ्यास एक जैसा ही रहता है. मैं हमेशा सुधार करने की कोशिश करता हूं लेकिन अभ्यास सीजन और प्रोफेशनल मैच में अंतर होता है."

नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए.

साहा 2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने और पंत के उभरने के बाद उन्हें मौके कम मिलने लगे.

पंत और साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

साहा ने कहा, "पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत इंग्लैंड में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होने चाहिए. मैं इंतजार करूंगा और अगर कोई अवसर मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

उन्होंने कहा, "भले ही मैं प्रदर्शन करूं या नहीं, मैं अपने अंदर परिवर्तन नहीं करना चाहता हूं. हम बस प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मैनेजमेंट को फैसला लेना है."

पंत के डेब्यू करने के बाद भी साहा विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे. हालांकि चोटिल होने के कारण वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले सके थे और पंत ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी.

साहा ने कहा, "मैं खेलूं या नहीं लेकिन अभ्यास एक जैसा ही रहता है. मैं हमेशा सुधार करने की कोशिश करता हूं लेकिन अभ्यास सीजन और प्रोफेशनल मैच में अंतर होता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.