लीड्स: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 34 रन बनाए और वह अभी भी इंग्लिश टीम से 320 रन पीछे चल रहा है. भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर आउट हुई और उसने 354 रनों की बढ़त हासिल की.
लंच तक रोहित शर्मा 61 गेंदों पर दो चौकों एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से क्रैग ओवरटोन को अब तक एक सफलता मिली है. इंग्लैंड को पहली पारी में ऑल आउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: मोहब्बत में इस क्रिकेटर्स ने तोड़ी रिश्तों की बेड़ियां, लेकिन ये खुशियां चंद लम्हों की थीं
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की. इस बीच, ओवरटोन ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. राहुल ने 54 गेंदें खेल आठ रन बनाए.
इससे पहले, इंग्लैंड ने आज आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और ओवरटोन ने 24 और ओली रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया.
यह भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती का 2024 पेरिस ओलंपिक तक समर्थन करेगा टाटा मोटर्स
मोहम्मद शमी ने पहले ओवरटोन को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को नौंवां झटका दिया, जिन्होंने 42 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 32 रन बनाए. इसके अगली ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रॉबिंसन को खाता खोले बिना आउट कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा दिया. रॉबिंसन 15 गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. भारत की ओर से शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और बुमराह को दो-दो विकेट मिला.