नई दिल्ली : महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ग्रुप बी में है. बुधवार 15 फरवरी को शाम 6.30 बजे केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से माद दे दी थी. इस तरह से भारतीय टीम की महिला टी20 इवेंट में शानदार शुरुआत की है. अब वेस्टइंडीज पर होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया भारी पड़ सकती है. इसके साथ ही इंडिया टीम को पिछले मैच में इंग्लैंड ने हराया था.
टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में वेस्टइंडीज से आगे है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक बीस टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय महिला टीम ने इस 20 मुकाबलों में से 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम ने केवल 20 में से 8 मुकाबले ही जीते हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और 15 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भी इंडिया टीम वेस्टइंडीज को टक्कर दे सकती है. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर मौजूद रहेगा. इसके साथ ही डिजनी+हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
दोनों टीमों की संभावित स्क्वाड
भारतीय महिला टीम में हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे होंगी. वेस्टइंडीज की महिला टीम में हैली मैथ्यूज (कप्तान), शीमैन कैम्पबेले, आलिया एलिनी, शमिलिया कोनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, चिनेल हैनरी, ट्रिशेन होल्डर, जेनाबा जोसेफ, शीडीन नेशन, करिश्मा रामार्क, शकीरा सेलमन, स्टेफनी टेलर, राशदा विलियम्स, जैदा जेम्स रहेंगी.
पढ़ें- Womens T20 World : आज होगी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट