ब्रिस्टल: स्नेह राणा (नाबाद 80) के अर्धशतक से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया.
इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया.
भारत ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 344 रन बनाकर ड्रा कराया. इसमें स्नेह और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिए भारत की 104 रन की रिकार्ड साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई.