नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार (5 जनवरी) से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी जबकि टॉस आधे घंटे पहले 6.30 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 पर देख पाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.
-
💬 💬 "Everyone is excited for the T20I series."#TeamIndia captain @ImHarmanpreet talks about the mood in the camp ahead of the #INDvAUS T20I series opener. @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zmuOjhH99W
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">💬 💬 "Everyone is excited for the T20I series."#TeamIndia captain @ImHarmanpreet talks about the mood in the camp ahead of the #INDvAUS T20I series opener. @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zmuOjhH99W
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 4, 2024💬 💬 "Everyone is excited for the T20I series."#TeamIndia captain @ImHarmanpreet talks about the mood in the camp ahead of the #INDvAUS T20I series opener. @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zmuOjhH99W
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 4, 2024
पिच और मौसम का हाल
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस पिच पर तेज बाउंस होने के चलते तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी विकेट झटका सकते हैं. पिच पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान मौसम एकदम साफ होगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में पूरा मैच देखने के लिए फैंस को मिलेगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 के कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं भारत को सिर्फ 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. इस दौरान एक मुकाबले का नतीजा भी नहीं निकला है. इन दोनों टीमों के बीच भारत में 11 मैच खेल गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 जीते है और भारत को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, सायका इशाक.
ऑस्ट्रेलिया - फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट डार्सी ब्राउन.