हरारे: भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत में अपने गेंदबाजों की सराहना की. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने अनुशासित होकर अच्छी गेंदबाजी की. 25 अतिरिक्त रन देने के बावजूद, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे भारत ने जिम्बाब्वे को 40.3 ओवर में 189 रनों पर समेट दिया.
राहुल ने मैच के बाद कहा, मैच में विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है. वहीं पिच से स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिल रही थी. लेकिन उन्हें गेंद को सही क्षेत्रों में डालते हुए और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा. लंबे समय के बाद वापसी कर रहे राहुल और चाहर के लिए पहला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच था. राहुल ने कहा, चोट के बाद वापसी करके मुझे खुशी हुई. हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं, जिसके कारण चोटें इसका हिस्सा हैं. खेल से दूर रहना कठिन है. हम फिजियो के साथ रहने के बजाय 365 दिन खेलना पसंद करेंगे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान से पहले कप्तान राहुल की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होने पर फैंस बोले…
जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों को रोकने के लिए शानदार गेंदबाजी की. इवांस (33) और नगारवा (34) की शानदार जवाबी हमलों ने नौवें विकेट के लिए 70 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिससे जिम्बाब्वे को 200 के करीब पहुंचने में मदद मिली, हालांकि वे 189 रन पर ऑल आउट हो गए. भारत शनिवार को दूसरे मैच में 1-0 की बढ़त के साथ तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.