ETV Bharat / sports

IND vs WI: धवन ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी - शिखर धवन

शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. धवन ने शुभमन गिल (98*) के साथ 113 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. धवन का यह एशिया के बाहर 29वां 50 प्लस स्कोर रहा.

Shikhar Dhawan  IND vs WI  MS Dhoni  records  cricket news in hindi  टीम इंडिया  वेस्टइंडीज  शिखर धवन  महेंद्र सिंह धोनी
Shikhar Dhawan
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है. बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी. इसी के साथ शिखर धवन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया, उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से 58 रन बनाए. धवन ने शुभमन गिल (98*) के साथ 113 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. धवन का यह एशिया के बाहर 29वां 50 प्लस स्कोर रहा है. धवन ने इसी के साथ दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, धोनी ने भी एशिया के बाहर 29 बार वनडे में 50 प्लस का स्कोर किया. उनसे ऊपर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है.

यह भी पढ़ें: युवा टीम ने जज्बा दिखाया, चुनौती को अवसरों में बदला : धवन

इस लिस्ट में टॉप पर धुरंधर विराट कोहली हैं, विराट ने 49 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 48 बार ऐसा किया जबकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 42 बार एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर बनाया. सौरव गांगुली ने 38 बार ऐसा किया.

एक अन्य रिकॉर्ड के मामले में धवन ने धोनी समेत अन्य दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शिखर धवन के अब 1012 रन हो गए हैं. इस मामले में शिखर धवन ने दो पूर्व कप्तानों धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 1006 और अजहरुद्दीन ने 998 रन बनाए थे.

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है. बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी. इसी के साथ शिखर धवन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया, उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से 58 रन बनाए. धवन ने शुभमन गिल (98*) के साथ 113 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. धवन का यह एशिया के बाहर 29वां 50 प्लस स्कोर रहा है. धवन ने इसी के साथ दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, धोनी ने भी एशिया के बाहर 29 बार वनडे में 50 प्लस का स्कोर किया. उनसे ऊपर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है.

यह भी पढ़ें: युवा टीम ने जज्बा दिखाया, चुनौती को अवसरों में बदला : धवन

इस लिस्ट में टॉप पर धुरंधर विराट कोहली हैं, विराट ने 49 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 48 बार ऐसा किया जबकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 42 बार एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर बनाया. सौरव गांगुली ने 38 बार ऐसा किया.

एक अन्य रिकॉर्ड के मामले में धवन ने धोनी समेत अन्य दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शिखर धवन के अब 1012 रन हो गए हैं. इस मामले में शिखर धवन ने दो पूर्व कप्तानों धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 1006 और अजहरुद्दीन ने 998 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.