फ्लोरिडा : भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में जब सीरीज का चौथा टी20 मैच खेलने उतरेगी तो वह वेस्टइंडीज से भिड़ने के दौरान अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के साथ साथ लॉडरहिल में अपनी जीत की सूची को और लंबी करना चाहेगी, क्योंकि पिछले पांच में से 4 मैच टीम इंडिया ने जीता है और एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. इस मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को केवल एक ही जीत मिली है.
फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में इस सीरीज का चौथा और पांचवां मैच खेला जाना है. यहां पर भारत को सीरीज जीतने के लिए जहां दोनों मैच जीतने अनिवार्य हैं, वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम एक और जीत से सीरीज जीत सकती है. सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में रनों का पीछा करना एक मुश्किल काम रहा है. वहीं यहां की पिच अधिकतर गेंदबाजों के पक्ष में देखी गयी है.
लॉडरहिल में भारत का सातवां मैच
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें यहां पर खेलने के लिए सातवीं बार उतरेंगी. वहीं अब तक खेले गए मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. इस मैदान में भारत के खिलाफ 2016 में वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच को 1 रन से जीता था, जबकि दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद 2019 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले गए दोनों मैच जीते. इसके बाद 2022 में भी भारतीय टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. इस तरह से देखा जाय तो इस मैदान पर टीम इंडिया का दबदबा कायम है.
लॉडरहिल की पिच रिपोर्ट
लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी आसान कही जाती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले चार मैचों में पहली पारी में 170 से अधिक रनों का स्कोर देखा गया है. पिछली बार जब भारत व वेस्टइंडीज की टीमें 2022 में इस मैदान पर भिड़ी थीं, तो भारत ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 100 रन पर समेट दिया था. यह पिच व विकेटों तेज गेंदबाजों की तुलना में धीमे गेंदबाजों को अधिक मदद करता है. इसलिए भारतीय स्पिनर स्कोर का बचाव करने में सफल रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि उसने इस मैदान पर पिछले 6 में से चार टी20 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 9 मैच खेलकर केवल 3 मैच जीत सकी है.
केएल राहुल व रोहित के नाम है रिकॉर्ड
इस मैदान पर केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 196 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं इस मैदान पर सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने लॉडरहिल की पिच पर 13 छक्के जड़े हैं.