अहमदाबाद: भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे. क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं.
शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आए थे और अब पृथकवास में हैं, जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था. रोहित ने सीरीज के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
उन्होंने कहा, मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं. वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं. अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं. उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए ईशान पारी का आगाज करेंगे. रोहित ने कहा, अगर कोई चोटिल नहीं होता है. क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. चार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में हैं और लोकेश राहुल बहन की शादी में व्यस्त हैं. ऐसे में रोहित और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट तीसरे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे. पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. सातवें और आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर खेल सकते हैं. इसके बाद युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर फ्रेंचाइजी परेशान
भारत की इस टीम में शुरुआती पांच खिलाड़ियों में बदलाव की कोई संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद सुंदर, की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिन गेंदबाजों में चहल या रवि बिश्नोई में से कोई एक ही खेलेगा. तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर और शार्दुल के खेलने की संभावना ज्यादा है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. अगर प्रसिद्ध और आवेश खान या सिराज को साथ में मौका दिया जाता है तो शार्दुल और दीपक में किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
पहले वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.