मोहाली: आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 129.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 574 रनों पर पारी घोषित कर दी. टीम के ऑलराउंडर जडेजा शानदार शतक लगाते हुए 175 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे.
वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाज सुरंगा लकमल ने दो विकेट झटके. दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए, जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे. इस दौरान सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 138 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई. अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 82 गेंदों में आठ चौके के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test, Day 2: जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया
वहीं, जडेजा ने 160 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अश्विन के बाद क्रीज पर आए जयंत यादव दो रन बनाकर गेंदबाज विश्वा फर्नाडो के ओवर में आउट हो गए. बल्लेबाज मोहम्मद शमी 20 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे.
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 129.2 ओवर में 574/8 (रवींद्र जडेजा नाबाद 175, ऋषभ पंत 96; सुरंगा लकमल 2/90, विश्वा फर्नाडो 2/135).