नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के बाद 26 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है वहीं, अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा भी विश्व कप के बाद पहली बार वापसी करेंगे. अफ्रीका के टॉप 3 गेंदबाजों के रिकॉर्ड के बारे में पढ़ें
कगिसो रबाड़ा
साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 108 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला है. रबाड़ा के नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 280 विकेट हैं. रबाडा ने 3.37 की इकोनॉमी से 6357 रन दिए हैं. जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 112 रन देकर सात विकेट है. जब्कि एक मैच में 144 रन देकर 13 विकेट है.
लुंगी नगीडी
अफ्रीका के दूसरे तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी ने अब तक 17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में गेंदबाजी की है. 3.08 की औसत से 1192 रन दिए है. और 51 विकेट हासिल किए है. नगीडी का एक पारी में 39 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि एक मैच में 102 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
केशव महाराज
अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 83 मैचों में गेंदबाजी की है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 158 विकेट है. जिसमें 9 पांच विकेट हॉल है. उन्होंने 3.16 की इकोनॉमी से 5055 रन दिए हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 129 पर 9 विकेट है. और 4 चार विकेट हॉल है.