नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. साउथ अफ्रीका अपने घर में ये सीरीज खेलने वाली है ऐसे में वो भारतीय टीम पर मानिसक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिना दबाव में आए हुए बैखोफ होकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि साउथ अफ्रीका के लिए इंडिया के कौन से खिलाड़ी खतरना साबित हो सकते हैं.
-
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
1 - सूर्यकुमार याकद - भारतीय टीम के कप्तान अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं. वो साउथ अफ्रीका के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. सूर्या टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. सूर्या 58 टी20 मैचों की पारियों में 3 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 1985 रन बना चुके हैं.
2- श्रेयस अय्यर - साउथ अफ्रीका के लिए श्रेयस अय्यर खरनाक सबित हो सकते हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में जिस तहर से तूफानी बल्लेबाजी की थी वो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. अय्यर ने 51 मैचों की 47 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 1104 रन बनाए हैं.
3 - रिंकू सिंह - भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह नंबर 6 पर आकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर पीट सकते हैं. ऐसे में वो विरोधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं. रिंकू मैच का रुख पटलने में महिर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 6 पारियों में 180 रन बनाए हैं.
4 - कुलदीप यादव - साउथ अफ्रीका के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. कुलदीप 32 टी20 मैचो की 31 पारियों में 52 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब वो साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाते हुए नजर आएंगे.
5 - रवि विश्नोई - भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से साउथ अफ्रीका को खतरा होने वाला है. वो कभी भी विकेट हासिल करने की काबियत रखते हैं. वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. उन्होंने 21 टी20 मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं. अब वो साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदों से धमाल मचाना चाहेंगे.
6 - मुकेश कुमार - साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से खतरा होगा. मुकेश टीम इंडिया के लिए डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वो यॉर्कर गेंद डालकर बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं देते हैं. उन्होंने अब तक इंडिया के लिए 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.
7 - मोहम्मद सिराज - भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से साउथ अफ्रीका बचकर रहना चाहेगी. सिराज उनके लिए एक बड़ा खतरा सबित हो सकते हैं. सिराज ने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : भारत के ये 5 युवा खिलाड़ी पड़ेंगे साउथ अफ्रीका पर भारी, इनके धमाकेदार आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश |