नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (21 दिसंबर) को तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच खेला जाने वाला है. ये मैच साउथ अफ्रीका के पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में होगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे होगी, जबकि टॉस 4 बजे होगा. एडन मार्करम साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे तो वहीं, इंडिया की कमान केएल राहुल संभालते हुए नजर आएं. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जहां पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब अंतिम मैच को जो टीम जीतेगी वो सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी.
भारत के लिए पहले मैच में गेंद के साथ अर्शदीप सिंह ने 5 और आवेश खान ने 4 विकेट हासिल किए थे. वो दूसरे मैच में अपने रंग में नजर नहीं आए. इनके अलावा बल्ले से साईं सुदर्शन ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी ज़ोरज़ी शानदार शतक जड़ चुके हैं.
बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है लेकिन गेंद के पुराने होने के बाद स्विंग और सीम दोनों गायब हो जाती है. यहां स्पिनर को कम मदद है लेकिन उन्हें भी मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में बल्लेबाज सेट होने के बाद आराम से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का साया नहीं है. इस मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में बोलैंड में फैंस को दोनों टीमों के बीच पूरा मैच देखने के लिए मिल सकता है. ये मैच शाम के समय में होने वाला है ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी भी महसूसन नहीं होने वाली है.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स.