ETV Bharat / sports

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर - भारत बनाम साउथ अफ्रीका

Ind vs Sa के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका 62 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. पहले दिन अफ्रीका ने भारत के 153 रनों के जवाब में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे. अफ्रीका अभी भी भारतीय टीम के बनाए हुए 155 रनों से 36 रन पीछे है. पढ़ें पूरी खबर....

Ind vs Sa
साउथ अफ्रीका बनाम भारत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 5:20 PM IST

केप टाउन : भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर दी है. अफ्रीका की दूसरी पारी में दिए गए 79 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले आज साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 62 रन पर 3 विकेट से आगे शुरू की. भारत ने दिन की शुरुआत में ही एक विकेट हासिल किया. डेविड बेडिंघम को जसप्रीत बुमराह ने 11 रन के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद एडम मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया. भारत को जीत के लिए 79 रनों की जरुरत थी.

बता दें कि दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद नाटकीय रहा. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारत की गेंदबाजी के आगे मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए वहीं मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट हासिल कर पाए.

अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे. उसके बाद टीम टीम का स्कोर 153 रन पहुंचा तो 8 रन के निजी स्कोर पर के एल राहुल का विकेट गिर गया. उसके बाद एक के बाद एक 6 विकेट बिना एक भी रन बने गिर गए. मैच देख रहे फैंस और दर्शकों को यकीन नही हो पाया कि अच्छी स्थिती में भारतीय टीम बिना एक भी रन जोड़े 6 विकेट खो बैठी.

टेस्ट इतिहास में भारत के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. उससे पहले अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई. भारत बनाम अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरने का भी रिकॉर्ड बना.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ़्रीका - डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर से भी आगे हैं डेविड वार्नर, शतक लगाते ही करेंगे इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

केप टाउन : भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर दी है. अफ्रीका की दूसरी पारी में दिए गए 79 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले आज साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 62 रन पर 3 विकेट से आगे शुरू की. भारत ने दिन की शुरुआत में ही एक विकेट हासिल किया. डेविड बेडिंघम को जसप्रीत बुमराह ने 11 रन के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद एडम मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया. भारत को जीत के लिए 79 रनों की जरुरत थी.

बता दें कि दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद नाटकीय रहा. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारत की गेंदबाजी के आगे मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए वहीं मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट हासिल कर पाए.

अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे. उसके बाद टीम टीम का स्कोर 153 रन पहुंचा तो 8 रन के निजी स्कोर पर के एल राहुल का विकेट गिर गया. उसके बाद एक के बाद एक 6 विकेट बिना एक भी रन बने गिर गए. मैच देख रहे फैंस और दर्शकों को यकीन नही हो पाया कि अच्छी स्थिती में भारतीय टीम बिना एक भी रन जोड़े 6 विकेट खो बैठी.

टेस्ट इतिहास में भारत के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. उससे पहले अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई. भारत बनाम अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरने का भी रिकॉर्ड बना.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ़्रीका - डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर से भी आगे हैं डेविड वार्नर, शतक लगाते ही करेंगे इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी
Last Updated : Jan 4, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.