ETV Bharat / sports

भारत के बल्लेबाजों और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें - वेदर रिपोर्ट

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ पहला टी20 मैच खेलने वाली है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाज और भारत की युवा गेंदबाजी लाइनअप के बीच मुकाबला होगा. इस मैच से पहले हम आपके लिए इसका मैच प्रीव्यू लेकर आए हैं.

IND vs SA 1st T20 Match preview
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच प्रीव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 10 दिसंबर को भारतीय समयनुसार 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस टाइम 7 बजे है. मैच को आप स्टार स्पोपर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भारत की और एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. भारत के पास टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और नंबर 1 गेंदबाज रवि बिश्नोई के रूप में मौजूद हैं.

इस मैच में किंग्समीड की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी. तेज आउटफील्ड होने का फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद कम होगी. डरबन में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो मैच फैंस को कम ओवर्स का देखने के लिए मिल सकता है.

भारत के बल्लेबाजों की साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने असली परीक्षा होगी. साउथ अफ्रीका अपने घर में खेल रही है और यहां की पिच उन्हें तेजी और बाउंस प्रदान करतीं हैं. जो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाल सकता हैं. भारत की ब्लेलबाजी का दारोमदार यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह पर होने वाला है. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी, मार्को जानसेन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी के ऊपर भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेजने का दारोमदार होगा.

भारत को साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, और डेविड मिलर से खतरा होगा. ये सभी बल्लेबाज अपने घर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने हुए नजर आंएगे. इनको रोकने के लिए रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. भारत को 13 मैचों में जीत मिली है तो साउथ अफ्रीका ने भी 10 मैचों में जीत हासिल की है. इस दौरान इस दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. अब एक बार फिर भारतीय टीम जीत हासिल कर अपने आंकड़े सुधारना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका अपने घर में भारत को दबोचना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024: काश्वी गौतम बनी भारत की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी, 2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा

नई दिल्ली: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 10 दिसंबर को भारतीय समयनुसार 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस टाइम 7 बजे है. मैच को आप स्टार स्पोपर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भारत की और एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. भारत के पास टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और नंबर 1 गेंदबाज रवि बिश्नोई के रूप में मौजूद हैं.

इस मैच में किंग्समीड की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी. तेज आउटफील्ड होने का फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद कम होगी. डरबन में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो मैच फैंस को कम ओवर्स का देखने के लिए मिल सकता है.

भारत के बल्लेबाजों की साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने असली परीक्षा होगी. साउथ अफ्रीका अपने घर में खेल रही है और यहां की पिच उन्हें तेजी और बाउंस प्रदान करतीं हैं. जो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाल सकता हैं. भारत की ब्लेलबाजी का दारोमदार यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह पर होने वाला है. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी, मार्को जानसेन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी के ऊपर भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेजने का दारोमदार होगा.

भारत को साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, और डेविड मिलर से खतरा होगा. ये सभी बल्लेबाज अपने घर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने हुए नजर आंएगे. इनको रोकने के लिए रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. भारत को 13 मैचों में जीत मिली है तो साउथ अफ्रीका ने भी 10 मैचों में जीत हासिल की है. इस दौरान इस दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. अब एक बार फिर भारतीय टीम जीत हासिल कर अपने आंकड़े सुधारना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका अपने घर में भारत को दबोचना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024: काश्वी गौतम बनी भारत की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी, 2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.