ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर बहाया पसीना, शाहीन बोले- 5 खिलाड़ियों को करूंगा आउट - नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को अहमदाबाद पहुंची और गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू किया. मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा, मैं पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करूंगा.

pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:44 PM IST

अहमदाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और वह इस मैच में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर, हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के भी हौंसले बुलंद हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के बाद मैं तस्वीर दूंगा'.

पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर बहाया पसीना
दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम ने आज शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस की. हालांकि, भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए अपने पिछले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

अहमदाबाद में अभ्यास-सत्र के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
अहमदाबाद में अभ्यास-सत्र के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत है अजेय
क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में भारत का दबदबा रहा है. वनडे विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है. जब दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं तो भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की थी. उस समय रोहित शर्मा ने मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 77 रन की शानदार पारी खेली थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास-सत्र
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास-सत्र

ये भी पढ़ें :-

अहमदाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और वह इस मैच में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर, हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के भी हौंसले बुलंद हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के बाद मैं तस्वीर दूंगा'.

पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर बहाया पसीना
दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम ने आज शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस की. हालांकि, भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए अपने पिछले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

अहमदाबाद में अभ्यास-सत्र के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
अहमदाबाद में अभ्यास-सत्र के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत है अजेय
क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में भारत का दबदबा रहा है. वनडे विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है. जब दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं तो भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की थी. उस समय रोहित शर्मा ने मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 77 रन की शानदार पारी खेली थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास-सत्र
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास-सत्र

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.