अहमदाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और वह इस मैच में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर, हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के भी हौंसले बुलंद हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के बाद मैं तस्वीर दूंगा'.
-
Pakistan cricket team practice session. #PAKvIND #CWC2023 pic.twitter.com/9OYQgR3r7F
— Thakur (@hassam_sajjad) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan cricket team practice session. #PAKvIND #CWC2023 pic.twitter.com/9OYQgR3r7F
— Thakur (@hassam_sajjad) October 12, 2023Pakistan cricket team practice session. #PAKvIND #CWC2023 pic.twitter.com/9OYQgR3r7F
— Thakur (@hassam_sajjad) October 12, 2023
पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर बहाया पसीना
दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम ने आज शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस की. हालांकि, भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए अपने पिछले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत है अजेय
क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में भारत का दबदबा रहा है. वनडे विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है. जब दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं तो भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की थी. उस समय रोहित शर्मा ने मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 77 रन की शानदार पारी खेली थी.