इंदौर : भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना चौथा वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के बाबर आजम के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए. गिल ने केवल 78 गेंदों पर 112 रन बनाकर सीरीज का अपना दूसरा शतक पूरा किया. इससे पहले हैदराबाद में सलामी बल्लेबाज ने 208 रन बनाकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने थे.
-
Shubman Gill made his second ton in the series to equal a record set by Babar Azam in 2016 👀
— ICC (@ICC) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇#INDvNZhttps://t.co/dKLMf60dtH
">Shubman Gill made his second ton in the series to equal a record set by Babar Azam in 2016 👀
— ICC (@ICC) January 24, 2023
Details 👇#INDvNZhttps://t.co/dKLMf60dtHShubman Gill made his second ton in the series to equal a record set by Babar Azam in 2016 👀
— ICC (@ICC) January 24, 2023
Details 👇#INDvNZhttps://t.co/dKLMf60dtH
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल 360 रन बनाए हैं. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम की बराबरी कर ली है. बाबार ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुल 360 रन बनाए थे. अब गिल ने बाबार आजम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. गिल इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के इमरुल कायेस ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 349 रन बनाए थे.
तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज, 2016
360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज गिल
शुभमन गिल ने इसी सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाए थे और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया था.
दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने गिल
23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013