एजबेस्टन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है. दूसरे दिन भारतीय पारी 84.5 ओवर में 416 रन पर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
टी-ब्रेक रिपोर्ट...
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है. दूसरे दिन भारतीय पारी 84.5 ओवर में 416 रन पर ऑलआउट हुई. दूसरे दिन बारिश के कारण तीसरी बार मैच रोकना पड़ा. तीसरी बार जब खेल रोका गया, तब इंग्लैंड का स्कोर 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन था. तीनों विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ने लिए.
शमी के ओवर मेंं आई बारिश
15 ओवर का खेल हो चुका था. शमी 16वां ओवर लेकर आए. उन्होंने पहली गेंद फेंकी, इसके बाद फिर से बारिश आ गई. खिलाड़ी मैदान से पवेलियन की ओर दौड़ पड़े. फिर से खेल रोकना पड़ा. हालांकि, फुहार उतनी तेज नहीं है. उम्मीद है कि मैच जल्दी शुरू होगा. वैसे अब तक के खेल से भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस खुश होंगे.
लंच ब्रेक...
बर्मिंघम में बारिश की वजह से खेल रुका रहा. इसके बाद लंच ब्रेक का फैसला लिया गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. मैदान पर कवर्स आ गए हैं और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं. इंग्लैंड का पहला विकेट एलेक्स लीस के रूप में गिरा. वे 6 रन बनाकर आउट हुए.
बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद शमी गेंद डालने के लिए दौड़ गए थे, लेकिन अंतिम समय पर अंपायर ने कहा कि रुकिए गेंद नहीं डालनी है, बारिश आ गई है. कवर्स से मैदान ढक दिए गए हैं. बारिश के कारण अंपायर्स ने समय से पहले लंच का एलान कर दिया है. दरअसल, मौसम का पूर्वानुमान ऐसा ही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों के लिए मौसम थोड़ा खराब दिख रहा है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह तीसरा ओवर लेकर आए. क्रॉली ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. उनकी छठी गेंद नोबॉल रही. हालांकि, नोबॉल का बुमराह ने फायदा उठाया और आखिरी गेंद पर एलेक्स लीज को बोल्ड कर दिया. एलेक्स लीज 9 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह ओली पोप क्रीज पर आए. हालांकि, अगला ओवर शुरू हो पाता इससे पहले ही बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा.
भारत की पारी...
बुमराह ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए.
इससे पहले दूसरे दिन कप्तान बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर आए. रवींद्र जडेजा ने दिन की पहली गेंद खेली. उन्होंने 79वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. वह एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने. वह 104 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Centuries from @RishabhPant17 (146) & @imjadeja (104) and an entertaining 31* from @Jaspritbumrah93 as #TeamIndia post 416 in the first innings.
Scorecard - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/M9RtB5Hu02
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
Centuries from @RishabhPant17 (146) & @imjadeja (104) and an entertaining 31* from @Jaspritbumrah93 as #TeamIndia post 416 in the first innings.
Scorecard - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/M9RtB5Hu02Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
Centuries from @RishabhPant17 (146) & @imjadeja (104) and an entertaining 31* from @Jaspritbumrah93 as #TeamIndia post 416 in the first innings.
Scorecard - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/M9RtB5Hu02
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद थे. मोहम्मद शमी का खाता नहीं खुला था. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके.
33 साल के रवींद्र जडेजा का यह घर के बाहर पहला टेस्ट शतक है. इससे पहले उन्होंने दोनों शतक घर में ही लगाए थे. इस मुकाबले से पहले तक एजबेस्टन में भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने शतक लगाया था. लेकिन इस मैच में पंत और जडेजा दोनों ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. पंत ने 89 गेंद पर शतक पूरा किया था.