लॉर्ड्स: इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 100 रनों से करारी शिकस्त दी है. पिछले मैच में भारत की ओर से 6 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह की तरह ही इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने भारत के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रीस टोपली की धारदार गेंदबाजी के आगे भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 50 ओवर में 246 रन पर रोक दिया. भारत को नियत 50 ओवर में 247 रन बनाने का लक्ष्य मिला. भारत ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. टॉप ऑर्डर में रोहित और पंत का नहीं खुल सका खाता. पिछले मैच में तेज रफ्तार से रन बनाने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खाता नहीं खुल सका. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मात्र 9 रन बनाए.
-
"It's a lot to take in!" 😅
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Topley reflects on his record-breaking performance 👏
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/Fqfwz00ae0
">"It's a lot to take in!" 😅
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
Topley reflects on his record-breaking performance 👏
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/Fqfwz00ae0"It's a lot to take in!" 😅
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
Topley reflects on his record-breaking performance 👏
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/Fqfwz00ae0
विराट ने फिर किया निराश: रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला आज फिर नहीं चल सका. 16 रन की निजी पारी के बाद विराट कोहली आउट हो गए. विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 रन बनाए तो वहीं, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 29-29 रनों की पारी खेली. देखते ही देखते भारतीय सेना महज 146 रनों पर सिमट गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Pakistani Player Interview: 'अल्लाह ने जो टैलेंट रोहित को दिया, वो शायद कोहली को नहीं'
हार के बाद बोले रोहित शर्मा: इंग्लैंड के हाथों हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन और विली ने सधी हुई पारी खेली. रोहित ने कहा कि मुझे लगा था कि पिच में खेल होने के बाद बेहतर होती जाएगी, लेकिन पिच ने हमें चौका दिया. टॉप ऑर्डर के किसी बल्लेबाज को लंबी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी जो हमसे नहीं हो पाई. जिससे हमें हार मिली. अब मैनचेस्टर में होने वाला अगला मैच रोमांचक होगा, जिसके लिए हमें बेहतर करने के लिए प्रयास करना होगा.