गुवाहटी : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच गुवाहटी के बारसापारा स्टेडियम में आयोजित होगा. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और सीरीज नाम करने से मात्र एक मैच दूर है. रविवार, 26 नवंबर को, भारत ने त्रिवेन्द्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 रनों से हराया था.
-
✈️ Next stop ➡️ Guwahati 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdwbksHZlj
— BCCI (@BCCI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">✈️ Next stop ➡️ Guwahati 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdwbksHZlj
— BCCI (@BCCI) November 27, 2023✈️ Next stop ➡️ Guwahati 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdwbksHZlj
— BCCI (@BCCI) November 27, 2023
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाकर टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था. यशस्वी जयसवाल ने 24 गेंद में अर्धशतक बनाकर मंच तैयार किया. जिसके बाद ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया. इसके बाद, रिंकू सिंह की नौ गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी अंत में शानदार रही थी. सीन एबॉट ने तीन ओवरों में 56 रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 191 रन ही बना सका और मैच हार गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 28 टी20 मैच खेले हैं. भारत ने 17 बार जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 बार विजेता रही है.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितिया प्रदान करने के लिए जाना जाता है. पिच में उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि, गेंदबाज बेहतरीन रणनीती के साथ मैच में प्रभाव डाल सकते हैं. पिच में स्पिन गेंदबाजों को मदद देखने को मिलेगी और स्पिनर खेल में प्रभाव डालेंगे. पिच की स्थिति को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है.
मौसम रिपोर्ट
गुवाहाटी में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. मैच को दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया - स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ/ सीन एबॉट, तनवीर संघा
भारत - यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें : यूपी की अंडर-16 टीम घोषित, अलीगढ़ के माधव वशिष्ठ कप्तान, जानिए और कौन से खिलाड़ियों को मिला मौका |