ETV Bharat / sports

IND vs AUS First ODI : वनडे सीरीज में भारत का जीत के साथ आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी पटखनी - Steven Smith

IND vs AUS First ODI Live score
IND vs AUS
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:05 PM IST

20:46 March 17

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. मैच के हीरो केएल राहुल और रवींद्र जडेजा रहे. राहुल ने 91 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. जबकि रवींद्र जडेजा ने 69 गेंद पर 45 रन बनाए. दोनों के बीच 108 रन की पार्टनरशिप रही.

20:21 March 17

केएल राहुल का अर्धशतक, जीत के लिए 13 ओवर में 16 रन की जरूरत

केएल राहुल के बल्ले के काफी समय बाद अर्धशतक निकला है. केएल राहुल ने 73 गेंद पर 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 68.49 का रहा. दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा 62 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजद हैं. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर (173/5)

19:24 March 17

राहुल और जडेजा पर टिकी निगाहें

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजदू है. भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद (122/5).

19:21 March 17

पंड्या आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा.

हार्दिक पंड्या भारत के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. पंड्या ने कुछ देर तक राहुल के साथ मैच को संभाला लेकिन स्टोनिश की 19 ओवर की दूसरी गेंद पर हुक शॉट खेलते हुए बाउंड्री पर आउट हो गए. पंड्या ने 31 गेंद पर 25 रन बनाए.

18:45 March 17

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभाला मैच

भारत का आखिरी विकेट 10 ओवर की 2 गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा था. इसके बाद लगातार पंड्या और राहुल भारत का स्कोर बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मैच के 18 ओवर हो चुके हैं. भारत 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुका है. केएल राहुल 33 गेंद पर 25 रन और हार्दिक पंड्या 28 गेंद पर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

18:28 March 17

भारत का चौथा विकेट गिरा.

भारत का चौथा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल 31 गेंद पर 20 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. फिलहाल केएल राहुल 23 में 17 और हार्दिक पंड्या 21 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 14 ओवर के बाद स्कोर 58/4

17:43 March 17

भारत को 5वें ओवर में लगातार दो झटके

भारत की खराब शुरुआत हुई है. 5 ओवर में भारत 16 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है. स्टार्क के पांचवें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर पहले कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव LBW आउट हुए. विराट 4 और सूर्य शून्य पर आउट हुए. क्रीज पर गिल और केएल राहुल मौजूद

17:27 March 17

भारत का पहला विकेट गिरा.

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोनिस ने ईशान किशन को LBW किया. 8 गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद

17:16 March 17

भारत की बल्लेबाजी शुरू

189 रन का पीछा करने भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद.

16:32 March 17

ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर 188 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 35 ओवर की चौथी गेंद पर 188 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मिशेल मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं चला. उन्होंने 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा जोश इंगलिस ने 26 रन का योगदान दिया. स्टेवन स्मिथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि सिराज ने 5.4 ओवर में 29 देकर 3 विकेट लिए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट और कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला.

16:04 March 17

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शमी ने किया कैमरून ग्रीन को किया आउट

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा. ग्रीन 19 गेंद पर 12 रन बनाए.

15:52 March 17

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, शमी को मिला इंगलिस का विकेट

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट जोश इंगलिस के रूप में गिरा. जोश ने 27 गेंद पर 26 रन बनाए. जोश को तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने 27 ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया. स्कोर 28 ओवर 169/5. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन मौजूद

15:28 March 17

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप ने लाबुशेन को किया आउट

कुलदीप यादव की 22 ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन ने शॉट खेला लेकिन गेंद को जडेजा ने हवा में डाइव मारकर लपक लिया. लाबुशेन ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए. क्रीज पर कैमरून ग्रीन और जोश इंगलिस मौजूद, स्कोर 23 ओवर (140/4)

15:13 March 17

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, जडेजा ने मार्श को आउट किया.

जडेजा की 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श ने शॉट खेला लेकिन बॉल खड़ी हो गई और सिराज के कैच लपक लिया. मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 20 ओवर (129/3). क्रीज पर जोश इंगलिस और लाबुशेन मौजूद.

15:00 March 17

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, क्रीज पर मिशेल मार्श और मार्नस लाबुशेन.

ऑस्ट्रेलिया के मार्श ने कुलदीप यादव की 16 ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर टीम के 100 रन पूरे किए. 19 ओवर के बाद स्कोर (124/2). मार्श 63 गेंद पर 77 रन और लाबुशेन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

14:53 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, स्टीवन स्मिथ आउट, 12.2 ओवर में स्कोर (77/2)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट कप्तान स्टीवन स्मिथ के रूप में गिरा. कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्टीवन ने शॉट खेलने की कोशिश की. बल्ले से ऐज निकला और केएल राहुल ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा. 12.2 ओवर में स्कोर (77/2). क्रीज पर मिशेल मार्श और मार्नस लाबुशेन मौजूद.

14:23 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बनाए एक विकेट खोकर 59 रन

ट्रेविस हैड के आउट होने के बाद मिशेल और स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया पारी को संभाल लिया है. मिशेल मार्श 31 ओर स्टीव स्मिथ 16 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 54 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

14:17 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : सुपर स्टार रजनीकांत देख रहे मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच देखने के लिए सुपर स्टार रजनीकांत भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंच हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर बाद 52/2 है.

13:44 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : मो. सिराज ने ट्रेविस को किया क्लीन बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया का दूसरे ओवर की आखिरी गेंद में पहला विकेट गिरा. मो. सिराज ने ट्रेविस हैड के चलता किया. हेड ने 10 गेंद पर पांच रन बनाए. उन्होंने पारी के दौरान एक चौका भी लगाया. हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मीथ आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर बाद 7/1 है.

13:32 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ट्रेविस हैड और मिशेल मार्श ने की इनिंग की शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हैड और मिशेल मार्श क्रीज पर हैं. मो. शमी ने पहला ओवर किया. उन्होंने पहले ओवर में एक ही रन दिया.

12:57 March 17

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे

मुंबईः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीत लिया है और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

भारत की टीम :
शुभमन गिल, इशान किशन ( विकेटकीपर ), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ ( कप्तान ) मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.

20:46 March 17

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. मैच के हीरो केएल राहुल और रवींद्र जडेजा रहे. राहुल ने 91 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. जबकि रवींद्र जडेजा ने 69 गेंद पर 45 रन बनाए. दोनों के बीच 108 रन की पार्टनरशिप रही.

20:21 March 17

केएल राहुल का अर्धशतक, जीत के लिए 13 ओवर में 16 रन की जरूरत

केएल राहुल के बल्ले के काफी समय बाद अर्धशतक निकला है. केएल राहुल ने 73 गेंद पर 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 68.49 का रहा. दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा 62 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजद हैं. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर (173/5)

19:24 March 17

राहुल और जडेजा पर टिकी निगाहें

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजदू है. भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद (122/5).

19:21 March 17

पंड्या आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा.

हार्दिक पंड्या भारत के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. पंड्या ने कुछ देर तक राहुल के साथ मैच को संभाला लेकिन स्टोनिश की 19 ओवर की दूसरी गेंद पर हुक शॉट खेलते हुए बाउंड्री पर आउट हो गए. पंड्या ने 31 गेंद पर 25 रन बनाए.

18:45 March 17

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभाला मैच

भारत का आखिरी विकेट 10 ओवर की 2 गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा था. इसके बाद लगातार पंड्या और राहुल भारत का स्कोर बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मैच के 18 ओवर हो चुके हैं. भारत 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुका है. केएल राहुल 33 गेंद पर 25 रन और हार्दिक पंड्या 28 गेंद पर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

18:28 March 17

भारत का चौथा विकेट गिरा.

भारत का चौथा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल 31 गेंद पर 20 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. फिलहाल केएल राहुल 23 में 17 और हार्दिक पंड्या 21 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 14 ओवर के बाद स्कोर 58/4

17:43 March 17

भारत को 5वें ओवर में लगातार दो झटके

भारत की खराब शुरुआत हुई है. 5 ओवर में भारत 16 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है. स्टार्क के पांचवें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर पहले कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव LBW आउट हुए. विराट 4 और सूर्य शून्य पर आउट हुए. क्रीज पर गिल और केएल राहुल मौजूद

17:27 March 17

भारत का पहला विकेट गिरा.

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोनिस ने ईशान किशन को LBW किया. 8 गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद

17:16 March 17

भारत की बल्लेबाजी शुरू

189 रन का पीछा करने भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद.

16:32 March 17

ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर 188 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 35 ओवर की चौथी गेंद पर 188 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मिशेल मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं चला. उन्होंने 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा जोश इंगलिस ने 26 रन का योगदान दिया. स्टेवन स्मिथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि सिराज ने 5.4 ओवर में 29 देकर 3 विकेट लिए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट और कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला.

16:04 March 17

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शमी ने किया कैमरून ग्रीन को किया आउट

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा. ग्रीन 19 गेंद पर 12 रन बनाए.

15:52 March 17

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, शमी को मिला इंगलिस का विकेट

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट जोश इंगलिस के रूप में गिरा. जोश ने 27 गेंद पर 26 रन बनाए. जोश को तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने 27 ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया. स्कोर 28 ओवर 169/5. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन मौजूद

15:28 March 17

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप ने लाबुशेन को किया आउट

कुलदीप यादव की 22 ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन ने शॉट खेला लेकिन गेंद को जडेजा ने हवा में डाइव मारकर लपक लिया. लाबुशेन ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए. क्रीज पर कैमरून ग्रीन और जोश इंगलिस मौजूद, स्कोर 23 ओवर (140/4)

15:13 March 17

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, जडेजा ने मार्श को आउट किया.

जडेजा की 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श ने शॉट खेला लेकिन बॉल खड़ी हो गई और सिराज के कैच लपक लिया. मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 20 ओवर (129/3). क्रीज पर जोश इंगलिस और लाबुशेन मौजूद.

15:00 March 17

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, क्रीज पर मिशेल मार्श और मार्नस लाबुशेन.

ऑस्ट्रेलिया के मार्श ने कुलदीप यादव की 16 ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर टीम के 100 रन पूरे किए. 19 ओवर के बाद स्कोर (124/2). मार्श 63 गेंद पर 77 रन और लाबुशेन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

14:53 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, स्टीवन स्मिथ आउट, 12.2 ओवर में स्कोर (77/2)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट कप्तान स्टीवन स्मिथ के रूप में गिरा. कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्टीवन ने शॉट खेलने की कोशिश की. बल्ले से ऐज निकला और केएल राहुल ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा. 12.2 ओवर में स्कोर (77/2). क्रीज पर मिशेल मार्श और मार्नस लाबुशेन मौजूद.

14:23 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बनाए एक विकेट खोकर 59 रन

ट्रेविस हैड के आउट होने के बाद मिशेल और स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया पारी को संभाल लिया है. मिशेल मार्श 31 ओर स्टीव स्मिथ 16 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 54 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

14:17 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : सुपर स्टार रजनीकांत देख रहे मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच देखने के लिए सुपर स्टार रजनीकांत भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंच हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर बाद 52/2 है.

13:44 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : मो. सिराज ने ट्रेविस को किया क्लीन बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया का दूसरे ओवर की आखिरी गेंद में पहला विकेट गिरा. मो. सिराज ने ट्रेविस हैड के चलता किया. हेड ने 10 गेंद पर पांच रन बनाए. उन्होंने पारी के दौरान एक चौका भी लगाया. हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मीथ आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर बाद 7/1 है.

13:32 March 17

IND vs AUS First ODI Live score : ट्रेविस हैड और मिशेल मार्श ने की इनिंग की शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हैड और मिशेल मार्श क्रीज पर हैं. मो. शमी ने पहला ओवर किया. उन्होंने पहले ओवर में एक ही रन दिया.

12:57 March 17

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे

मुंबईः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीत लिया है और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

भारत की टीम :
शुभमन गिल, इशान किशन ( विकेटकीपर ), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ ( कप्तान ) मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.

Last Updated : Mar 17, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.