भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. क्रीज पर 251 गेंदों में 104 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा और 64 गेंदों में 49 रन बनाकर कैमरन ग्रीन मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा ने भारत में भी और भारत के खिलाफ भी पहला शतक जड़ा. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन था.
IND vs AUS 4th Test Match : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन, उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक - नरेंद्र मोदी देखेंगे टेस्ट मैच
16:56 March 09
IND vs AUS 4th Test Match : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4, उस्मान ख्वाजा का शतक
15:20 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, 72 ओवर के बाद स्कोर 174/4
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में लगा. मोहम्मद शमी ने पीटर का विकेट लिया. पीटर ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 207 गेंद पर 74 और कैमरन ग्रीन 7 गेंद पर 5 रन बनाकर मौजूद हैं.
14:50 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्टीवन स्मिथ आउट, 64 ओवर के बाद स्कोर 152/3
ट्री ब्रेक के बाद भारत को तीसरी सफलता मिली. रवींद्र जडेडा के 63वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट आउट हुए. जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड किया. स्मिथ ने 135 गेंद पर 38 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 193 गेंद पर 67 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब 10 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
14:14 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, जडेजा ने स्मिथ को किया बोल्ड, 64 ओवर के बाद स्कोर 152/3
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. ख्वाजा 65 रन और स्टीव 38 रन पर खेल रहे हैं.
14:03 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 ओवर बाद 145/2
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शुरुआती झटकों के बाद पारी का संभाल कर रखा हुआ है. ख्वाजा 63 रन और स्मिथ 36 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.
13:27 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक किया पूरा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने 56 रन बना लिए हैं. उन्होंने पारी के दौरान 9 चौके जड़े हैं.
12:55 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर बाद 110/2
-
A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023
दो विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संभल कर खेल रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने 48 रन बना लिए हैं. वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ भी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11:55 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में बनाए दो विकेट खोकर 75 रन
ऑस्ट्रेलिया ने लंच टाइम तक 29 ओवर खेले. आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को लंच से पहले दो झटके दिये. ट्रेविस हेड को अश्विन ने और मोहम्मद शमी न मार्नस लाबुशेन को चलता किया. उस्मान 27 रन और स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11:16 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, शमी ने मार्नस को किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 73 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए. मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया. लाबुशेन ने 20 गेंदों पर तीन रन बनाए. उस्मान ख्वाज और कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं.
10:39 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर बाद 62/1
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआता की. लेकिन ट्रेविस हेड अश्विन का शिकार हो गए. हेड अश्विन की बॉल पर जडेजा को कैच थमा बैठे. हेड ने 44 गेंदों पर 32 रन बनाए. अभी ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन मैदान पर हैं.
10:06 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर बाद 26/0
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मैदान पर हैं. उस्मान ने 8 और ट्रेविस ने 7 रन बनाए हैं.
09:37 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो ओवर बाद 10/0
उमेश यादव कर रहे दूसरा ओवर. उमेश यादव ने दूसरा ओवर मेडन किया.
09:27 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : आधे घंटे तक दोनों देशों के प्रधानमंत्री देखेंगे मैच, कमेंट्री भी कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी पहला ओवर कर रहे हैं. शमी ने पहली बॉल वाइड की. पहले ओवर में शमी ने 10 रन दिये.
09:06 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
08:57 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को दी कैप
दोनों देशों के प्रधानमंत्री कप्तानों को कैप देने के बाद स्टेडियम का दौरा कर रहे हैं. थोड़ी देर में टॉस होगा.
08:49 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : नरेंद्र मोदी और एल्बनीज पहुंच स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किय जा रह हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी स्टेडियम में हैं.
08:19 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live update live score Narendra Modi Stadium Ahmedabad
-
#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo
">#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo
अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज की मौजूदगी में टॉस हुआ. दोनों प्रधानमंत्री स्टेडियम के लिए निकल गए हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत ( विकेटकीपर ), आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी ( विकेटकीपर ), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.
16:56 March 09
IND vs AUS 4th Test Match : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4, उस्मान ख्वाजा का शतक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. क्रीज पर 251 गेंदों में 104 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा और 64 गेंदों में 49 रन बनाकर कैमरन ग्रीन मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा ने भारत में भी और भारत के खिलाफ भी पहला शतक जड़ा. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन था.
15:20 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, 72 ओवर के बाद स्कोर 174/4
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में लगा. मोहम्मद शमी ने पीटर का विकेट लिया. पीटर ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 207 गेंद पर 74 और कैमरन ग्रीन 7 गेंद पर 5 रन बनाकर मौजूद हैं.
14:50 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्टीवन स्मिथ आउट, 64 ओवर के बाद स्कोर 152/3
ट्री ब्रेक के बाद भारत को तीसरी सफलता मिली. रवींद्र जडेडा के 63वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट आउट हुए. जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड किया. स्मिथ ने 135 गेंद पर 38 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 193 गेंद पर 67 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब 10 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
14:14 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, जडेजा ने स्मिथ को किया बोल्ड, 64 ओवर के बाद स्कोर 152/3
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. ख्वाजा 65 रन और स्टीव 38 रन पर खेल रहे हैं.
14:03 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 ओवर बाद 145/2
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शुरुआती झटकों के बाद पारी का संभाल कर रखा हुआ है. ख्वाजा 63 रन और स्मिथ 36 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.
13:27 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक किया पूरा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने 56 रन बना लिए हैं. उन्होंने पारी के दौरान 9 चौके जड़े हैं.
12:55 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर बाद 110/2
-
A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023A hard-fought half century for Khawaja!#INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 9, 2023
दो विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संभल कर खेल रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने 48 रन बना लिए हैं. वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ भी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11:55 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में बनाए दो विकेट खोकर 75 रन
ऑस्ट्रेलिया ने लंच टाइम तक 29 ओवर खेले. आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को लंच से पहले दो झटके दिये. ट्रेविस हेड को अश्विन ने और मोहम्मद शमी न मार्नस लाबुशेन को चलता किया. उस्मान 27 रन और स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11:16 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, शमी ने मार्नस को किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 73 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए. मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया. लाबुशेन ने 20 गेंदों पर तीन रन बनाए. उस्मान ख्वाज और कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं.
10:39 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर बाद 62/1
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआता की. लेकिन ट्रेविस हेड अश्विन का शिकार हो गए. हेड अश्विन की बॉल पर जडेजा को कैच थमा बैठे. हेड ने 44 गेंदों पर 32 रन बनाए. अभी ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन मैदान पर हैं.
10:06 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर बाद 26/0
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मैदान पर हैं. उस्मान ने 8 और ट्रेविस ने 7 रन बनाए हैं.
09:37 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो ओवर बाद 10/0
उमेश यादव कर रहे दूसरा ओवर. उमेश यादव ने दूसरा ओवर मेडन किया.
09:27 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : आधे घंटे तक दोनों देशों के प्रधानमंत्री देखेंगे मैच, कमेंट्री भी कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी पहला ओवर कर रहे हैं. शमी ने पहली बॉल वाइड की. पहले ओवर में शमी ने 10 रन दिये.
09:06 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
08:57 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को दी कैप
दोनों देशों के प्रधानमंत्री कप्तानों को कैप देने के बाद स्टेडियम का दौरा कर रहे हैं. थोड़ी देर में टॉस होगा.
08:49 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live Update : नरेंद्र मोदी और एल्बनीज पहुंच स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किय जा रह हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी स्टेडियम में हैं.
08:19 March 09
IND vs AUS 4th Test Match live update live score Narendra Modi Stadium Ahmedabad
-
#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo
">#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo#WATCH | Gujarat: Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/Uv8hevlhzo
अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज की मौजूदगी में टॉस हुआ. दोनों प्रधानमंत्री स्टेडियम के लिए निकल गए हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत ( विकेटकीपर ), आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी ( विकेटकीपर ), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.