ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच चौथा टी20 मैच आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी ब्लू आर्मी - रायपुर का मौसम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच आज शाम सात बजे खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.......

सूर्यकुमार यादव और ट्रेविस हेड
सूर्यकुमार यादव और ट्रेविस हेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 3:49 PM IST

रायपुर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले तीन मैचों में से भारतीय टीम ने दो मैच और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में जीत हासिल की है. भारतीय टीम सीरीज जीतने से मात्र एक मैच दूर है. आज जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो उसका इरादा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा.

पिछले मैच में रितुराज गायकवाड के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 222 रन का लक्ष्य बनाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाकर मैच को जीता. इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल का घुआंधार शतक आया. जिन्होंने 48 गेंदों में 104 रन की धुआंधार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर अपने आप को सीरीज में बनाए रखा.

पिछले मैच में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया वापल लौट चुके हैं. अब ट्रेविस हेड ही विश्व कप खेलने वाले अकेले खिलाड़ी बचे हैं जो सीरीज का हिस्सा हैं. जम्पा और स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. और एक मुकाबला टाई रहा है.

पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीरनारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल है. इस मैदान पर अब तक एक बार ही 200+ स्कोर बना हैं. इस मैदान पर अब तक केवल एक टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है. हालांकि आईपीएल में इस मैदान पर काफी मैच हो चुका हैं. इस पिच पर खेल आगे बढने के साथ स्पिनरों को मद मिलनी शुरू हो जाती है. जो बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है.

रायपुर मौसम पूर्वानुमान
इस दिन रायपुर के लिए पूर्वानुमान में धुंधला और बहुत गर्म मौसम की भविष्यवाणी की गई है. बारिश की कोई संभावना नहीं है इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. आज रायपुर का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और गर्म 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, वनडे में के एल राहुल को कमान

रायपुर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले तीन मैचों में से भारतीय टीम ने दो मैच और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में जीत हासिल की है. भारतीय टीम सीरीज जीतने से मात्र एक मैच दूर है. आज जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो उसका इरादा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा.

पिछले मैच में रितुराज गायकवाड के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 222 रन का लक्ष्य बनाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाकर मैच को जीता. इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल का घुआंधार शतक आया. जिन्होंने 48 गेंदों में 104 रन की धुआंधार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर अपने आप को सीरीज में बनाए रखा.

पिछले मैच में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया वापल लौट चुके हैं. अब ट्रेविस हेड ही विश्व कप खेलने वाले अकेले खिलाड़ी बचे हैं जो सीरीज का हिस्सा हैं. जम्पा और स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. और एक मुकाबला टाई रहा है.

पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीरनारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल है. इस मैदान पर अब तक एक बार ही 200+ स्कोर बना हैं. इस मैदान पर अब तक केवल एक टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है. हालांकि आईपीएल में इस मैदान पर काफी मैच हो चुका हैं. इस पिच पर खेल आगे बढने के साथ स्पिनरों को मद मिलनी शुरू हो जाती है. जो बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है.

रायपुर मौसम पूर्वानुमान
इस दिन रायपुर के लिए पूर्वानुमान में धुंधला और बहुत गर्म मौसम की भविष्यवाणी की गई है. बारिश की कोई संभावना नहीं है इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. आज रायपुर का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और गर्म 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, वनडे में के एल राहुल को कमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.