ETV Bharat / sports

IND vs AUS 3rd Test Match : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 156-4, भारत से 47 रन आगे - IND vs AUS 3rd Test Indore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत सीरीज में 2-0 से आगे हैं. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं.

IND vs AUS 3rd test match live update live score
IND vs AUS 3rd test match
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 5:07 PM IST

इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने अपनी गेंदबाज से भारत के इरादे ध्वस्त किए. उन्होंने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, भारत की और से शानदार फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू फिर चला. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए. जडेजा ने 24 ओवर में 63 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान 6 ओवर मेडन डाले. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. सीरीज में भारत के पास 2-0 की बढ़त है.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
कंगारू टीम का पहला विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने ट्रेविस हेड ( 9 ) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत को दूसरी सफलता भी जडेजा ने दिलाई. मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने 31 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. जडेजा ने मेहमान टीम को एक और झटका दिया है. अर्धशतक बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से एक बार भी जडेजा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को 26 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया है. 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153-4 है. पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और कैमरुन ग्रीन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की पहली पारी
भारत का पहला विकेट 27 रन पर गिरा. रोहित शर्मा ( 12 ) को मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर विकेट कीपर एलेक्स केरी ने स्टंप आउट किया. रोहित ने 23 गेंद पर तीन चौके लगाकर 12 रन बनाए. दूसरा विकेट शुभमन गिल ( 21 ) का गिरा. गिल को कुहेनमैन ने स्टीव स्मिथ के हाथ कैच करवा कर चलता किया. शुभमन ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ( 1 ) को नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.

पुजारा ने चार गेंद पर एक रन बनाया. चौथा विकेट रविंद्र जडेजा ( 4 ) का गिरा. जडेजा लियोन की गेंद पर कुहेनमैन को कैच दे बैठे. उन्होंने 9 गेंद पर 4 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ( 0 ) भी पवेलियन लौट गए. अय्यर को कुहेनमैन ने आउट किया. वहीं, विराट कोहली को टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली ने 52 गेंद पर 22 रन बनाए. सातवां विकेट केएस भरत ( 17 ) का गिरा. भरत ने नाथन लियोन ने अपना तीसरा शिकार बनाया. भरत एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

आर अश्विन ( 3 ) को कुहनेमैन ने एलेक्स केरी के हाथ कैच आउट करवाया. उमेश यादव ( 17 ) भी कुहेनमैन का शिकार बने. मोहम्मद सिराज को लियोन ने रन आउट किया. अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रन बनाए. कुहेनमैन ने 6 लियोन ने 3 और मर्फी ने 1 विकेट लिया.

मैच से पहले रोहित और स्टीव ने भारत के पहले टेस्ट कैप्टन सीके नायडू की मूर्ति का अनावरण किया.

मैच की खास बातें
तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम. मैथ्यू कुहेनमैन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया.
मिचेल स्टार्क ने फेंका पहला ओवर जिसमें चार रन दिये. दूसरा ओवर कैमरुन ग्रीन ने किया. उनके ओवर में 6 रन गए.

ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर बाद किया स्पिन अटैक
कप्तान स्टीव स्मिथ ने छठा ओवर दाएं हाथ के गेंदबाज मैथ्यू कुहेनमैन से करवाया. कुहेनमैन ने पहले ही ओवर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. उनकी घूमती गेंद को रोहित शर्मा ने क्रीज से बाहर आकर खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर एलेक्स केरी ने उन्हें स्टंप आउट किया. कुहेनमैन ने रोहित के बाद शुभमन को भी पवेलियन का रस्ता दिखाया.

नौवें ओवर में बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को चलता किया. लियोन ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को अपनी फिरकी में फंसाया. जडेजा शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कुहेनमैन को कैच थमा बैठे. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुहेनमैन ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. 22वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉड मर्फी ने विराट कोहली को आउट किया.

1 घंटे में 45 रन के स्कोर पर 5 खिलाड़ी आउट हुए
मैच सुबह 9ः30 बजे शुरू हुआ. रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित स्टंप आउट होकर चलते बने. उसके बाद गिल भी आउट हो गए. शुभमन को कुहेनमैन ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. फिर चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडे़जा और श्रेयस अय्यर एक के बाद एक आउट होते गए. 45 रन पर भारत के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

पहला सत्र रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारतीय खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाए. 2 घंटे के अंदर टीम के 7 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. भारतीय टीम ने सत्र में 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए. कुहेनमैन, लियोन और टॉड मर्फी की फिरकी में खिलाड़ी फंसते गए.

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है. केएल राहुल पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. शुभमन टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. उन्होंने 13 टेस्ट मैच में ओपनिंग की है. टेस्ट में शुभमन 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उमेश यादव को भी टीमें में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव
कैमरुन ग्रीन और मिशेल स्ट्राक को टीम में जगह मिली है. दोनों को पहले स्पैल में कोई कामयाबी नहीं मिली.

भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report : तीसरे टेस्ट के लिए पिच किस टीम के लिए होगी लकी! जानें मैच रिपोर्ट से लेकर वेदर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया टीम
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी ( विकेटकीपर बल्लेबाज ),नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.

इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने अपनी गेंदबाज से भारत के इरादे ध्वस्त किए. उन्होंने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, भारत की और से शानदार फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू फिर चला. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए. जडेजा ने 24 ओवर में 63 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान 6 ओवर मेडन डाले. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. सीरीज में भारत के पास 2-0 की बढ़त है.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
कंगारू टीम का पहला विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने ट्रेविस हेड ( 9 ) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत को दूसरी सफलता भी जडेजा ने दिलाई. मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने 31 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. जडेजा ने मेहमान टीम को एक और झटका दिया है. अर्धशतक बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से एक बार भी जडेजा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को 26 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया है. 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153-4 है. पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और कैमरुन ग्रीन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की पहली पारी
भारत का पहला विकेट 27 रन पर गिरा. रोहित शर्मा ( 12 ) को मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर विकेट कीपर एलेक्स केरी ने स्टंप आउट किया. रोहित ने 23 गेंद पर तीन चौके लगाकर 12 रन बनाए. दूसरा विकेट शुभमन गिल ( 21 ) का गिरा. गिल को कुहेनमैन ने स्टीव स्मिथ के हाथ कैच करवा कर चलता किया. शुभमन ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ( 1 ) को नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.

पुजारा ने चार गेंद पर एक रन बनाया. चौथा विकेट रविंद्र जडेजा ( 4 ) का गिरा. जडेजा लियोन की गेंद पर कुहेनमैन को कैच दे बैठे. उन्होंने 9 गेंद पर 4 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ( 0 ) भी पवेलियन लौट गए. अय्यर को कुहेनमैन ने आउट किया. वहीं, विराट कोहली को टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली ने 52 गेंद पर 22 रन बनाए. सातवां विकेट केएस भरत ( 17 ) का गिरा. भरत ने नाथन लियोन ने अपना तीसरा शिकार बनाया. भरत एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

आर अश्विन ( 3 ) को कुहनेमैन ने एलेक्स केरी के हाथ कैच आउट करवाया. उमेश यादव ( 17 ) भी कुहेनमैन का शिकार बने. मोहम्मद सिराज को लियोन ने रन आउट किया. अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रन बनाए. कुहेनमैन ने 6 लियोन ने 3 और मर्फी ने 1 विकेट लिया.

मैच से पहले रोहित और स्टीव ने भारत के पहले टेस्ट कैप्टन सीके नायडू की मूर्ति का अनावरण किया.

मैच की खास बातें
तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम. मैथ्यू कुहेनमैन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया.
मिचेल स्टार्क ने फेंका पहला ओवर जिसमें चार रन दिये. दूसरा ओवर कैमरुन ग्रीन ने किया. उनके ओवर में 6 रन गए.

ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर बाद किया स्पिन अटैक
कप्तान स्टीव स्मिथ ने छठा ओवर दाएं हाथ के गेंदबाज मैथ्यू कुहेनमैन से करवाया. कुहेनमैन ने पहले ही ओवर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. उनकी घूमती गेंद को रोहित शर्मा ने क्रीज से बाहर आकर खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर एलेक्स केरी ने उन्हें स्टंप आउट किया. कुहेनमैन ने रोहित के बाद शुभमन को भी पवेलियन का रस्ता दिखाया.

नौवें ओवर में बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को चलता किया. लियोन ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को अपनी फिरकी में फंसाया. जडेजा शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कुहेनमैन को कैच थमा बैठे. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुहेनमैन ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. 22वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉड मर्फी ने विराट कोहली को आउट किया.

1 घंटे में 45 रन के स्कोर पर 5 खिलाड़ी आउट हुए
मैच सुबह 9ः30 बजे शुरू हुआ. रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित स्टंप आउट होकर चलते बने. उसके बाद गिल भी आउट हो गए. शुभमन को कुहेनमैन ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. फिर चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडे़जा और श्रेयस अय्यर एक के बाद एक आउट होते गए. 45 रन पर भारत के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

पहला सत्र रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारतीय खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाए. 2 घंटे के अंदर टीम के 7 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. भारतीय टीम ने सत्र में 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए. कुहेनमैन, लियोन और टॉड मर्फी की फिरकी में खिलाड़ी फंसते गए.

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है. केएल राहुल पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. शुभमन टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. उन्होंने 13 टेस्ट मैच में ओपनिंग की है. टेस्ट में शुभमन 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उमेश यादव को भी टीमें में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव
कैमरुन ग्रीन और मिशेल स्ट्राक को टीम में जगह मिली है. दोनों को पहले स्पैल में कोई कामयाबी नहीं मिली.

भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report : तीसरे टेस्ट के लिए पिच किस टीम के लिए होगी लकी! जानें मैच रिपोर्ट से लेकर वेदर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया टीम
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी ( विकेटकीपर बल्लेबाज ),नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.

Last Updated : Mar 1, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.