इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट का तीसरा टेस्ट मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. बुधवार 1 मार्च को तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई है. अब भारतीय टीम अपनी की दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी कर रही है. कंगारुओं ने टीम इंडिया पर 88 रनों से बढ़त बनाई है. पहले दिन के खेल में रविंद्र जडेजा ने चार विकेट चटकाए थे.आज गुरुवार 2 मार्च को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारतीट टीम को मैच में वापसी करने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने होगी.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत का स्कोर ओवर 38- 115/5
37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. पुजारा 89 गेंद पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. केएस भरत अगले बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 27 रन की बढ़त बना ली है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : टी ब्रेक तक भारत का स्कोर ओवर 32- 79/4
टी ब्रेक तक चेतेश्वर पुजारा ने 76 गेंदों पर 36 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 32 ओवर में 4 विकेट पर 79 रनों का है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन दूसरी पारी में टीम इंडिया पर भारी पड़ रहे हैं. लियोन ने अभी तक के मैच में तीन विकेट झटके हैं. इसके अलावा एक विकेट मैथ्यू कुहेनमैन ने लिया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 30.5- 78/4
78 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है. नाथन लियोन की गेंद पर जडेजा LBW आउट हो गए हैं. जडेजा ने 36 गेंदों केवल 7 रन ही बनाए हैं. टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 30.5 ओवर में 78 रन के स्कोर पर पहुंच गई है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 26.6- 77/3
चेतेश्वर पुजारा ने 73 गेंदों में 34 रन और रविंद्र जडेजा ने 33 गेंदों में 7 बना लिए है. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 26.6 ओवर में 77 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 24.1- 63/3
चेतेश्वर पुजारा एक चौका लगाकर 28 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए है. पुजारा का साथ रविंद्र जडेजा दे रहे हैं. जडेजा ने अब तक 4 गेंदों पर एक रन बना लिया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 22.4- 54/3
मैथ्यू कुहेनमैन ने विराट कोहली को 13 रनों पर बोल्ड कर दिया है. कोहली का निजी स्कोर 26 गेंदों पर एक चौके के साथ 13 रन का रहा है. क्रीज पर मौजूद पुजारा ने 65 गेंदों में 21 जोड़ लिए हैं. 22 ओवर में भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 54 रनों के स्कोर पर है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 21.1- 50/2
चेतेश्वर पुजारा एक चौका जड़ते हुए 20 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए है. विराट कोहली ने 12 गेदों पर 8 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही 21 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 50 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 18.1- 38/2
चेतेश्वर पुजारा का साथ देने के लिए क्रीज पर विराट कोहली उतरे हैं. पुजारा ने 47 गेंदों में 15 रन और विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 1 रन बनाया है. इसके साथ ही टीम का स्कोर 18 ओवर में विकेट खोकर 38 रन का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 14.4- 32/2
भारतीय टीम दूसरी पारी में भी शुरुआत से लड़खड़ा रही है. रोहित शर्मा को नाथन लियोन ने पवेलियन पहुंचा दिया है. रोहित 33 गेंदों पर 12 रन ही बना पाए. नाथन लियोन ने यह दूसरा विकेट झटका है. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 32 रन का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 10.4- 24/1
भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 11 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 27 गेंदों पर 5 बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट खोकर 25 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 8.1- 18/1
टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका लग गया है. लंच ब्रेक के बाद मैच के पहले ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने शुभमन गिल को जल्द ही पवेलियन पहुंचा दिया है. गिल 15 गेंदों में केवल 5 ही रन बना पाए हैं. अब रोहित शर्मा-चेतेश्वर पुजार मैदान पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही भारत का स्कोर एक विकेट के साथ 18 रन का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 6.1- 17/1
नाथन लियोन ने शुभमन गिल को आउट कर क्लीन बोल्ड कर दिया है. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 5 रन ही बना पाए हैं. मैदान पर रोहित शर्मा का साथ देने के लिए पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. टीम इंडिया 16 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया है. इसके साथ भारत का स्कोर एक विकेट गवाकर 17 रन का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में भारत का 4 ओवरों में स्कोर 13/0 है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : भारत की दूसरी पारी में ओवर 4- 13/0
भारत की दूसरी पारी का खेल जारी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहेनमैन और मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर में 13 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 76.3 ओवर-197/10
रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 76.3 ओवर में 197 रनों पर ही समेट दिया है. अश्विन और उमेश ने मिलकर 3-3 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम पर 88 रनों से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों के अंदर ही 6 विकेट खो दिए हैं. अब टीम इंडिया के पास मैच में वापसी करने का गोल्डन चांस है. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी का कहर दिखाते हुए केवल 27 मिनट में कंगारूओं की टीम को ऑलआउट कर दिया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 75.6 ओवर-197/9
भारतीय गेंदबाज अब फॉम में आ गए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया टीम एक के बाद एक विकेट खो रही है. उमेश यादव ने टॉड मर्फी को जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसके साथ 75.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 9 विकेट खोकर 197 रन पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 73.3 ओवर-192/7
उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसके साथ 73.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 7 विकेट पर 192 रन का रहा.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 71.6 ओवर-186/6
उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को पहुंचाया पवेलियन. इसके साथ 71.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 6 विकेट पर 188 रहा.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 70 ओवर-186/5
रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को कैच आउट कर दिया है. इसके साथ 70 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 5 विकेट खोकर 186 रनों का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 70 ओवर-186/4
ऑस्ट्रेलिया टीम के पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन दोनों बल्लेबाजों के निजी खाते में 19-19 रनों का स्कोर है. वहीं, भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं. 70 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 186 रनों का है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 68.2 ओवर-179/4
ऑस्ट्रेलिया टीम के पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 70 रनों से ज्यादा की बढ़त दिला दी है. भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : दूसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मैच शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी के दूसरे दिन बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन मैदान पर हैं. भारतीय टीम की तरफ से दूसरे दिन के मैच में मोहम्मद सिराज पहले ओवर में बॉलिंग कर रहे हैं.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 59.1 ओवर-163/4
मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज. दूसरी गेंद पर बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने एक रन बना लिया है. वहीं, रविंद्र जडेजा की पहली फर्स्ट बॉल पर बैट्समैन पीटर हैंट्सकॉम्ब ने एक रन बना लिया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 59.2 ओवर-164/4
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक और रन लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 164 रन.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 60.2 ओवर-165/4
अक्षर पटेल की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने एक और रन लिया और टीम का स्कोर हुआ 165 रन.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 60.5 ओवर-166/4
ऑस्ट्रेलिया ने एक और रन लिया और स्कोर टीम का स्कोर 166 हो गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 63.1 ओवर-167/4
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 63.1 ओवर में 167 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 63.6 ओवर-171/4
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने एक चौका जड़कर 17 रन बना लिये है. पीटर हैंट्सकॉम्ब खेल रहे हैं उनका अबतक का स्कोर 72 गेंदों में 11 रन का है. इसके साथ टीम का स्कोर 171 रनों पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 64.1 ओवर-172/4
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक और रन के साथ 172 पर पहुंच गया है.
IND vs AUS 3rd Test LIVE : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 65.1 ओवर-176/4
ऑस्ट्रेलिया टीम के पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक चौका लगाया अपनी निजी स्कोर 16 रनों पर पहुंचा दिया है. वहीं, कैमरन ग्रीन ने 39 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूती से आगे बढ़ रही है.
पढ़ें- Indore Test Day 1: मैदान पर झाड़ू लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई फैंस, जानिए वजह