ETV Bharat / sports

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-किशन-गायकवाड़ ने जड़े शानदार अर्धशतक - ऋतुराज गायकवाड़

Ind vs Aus 2nd T20I Innings Report : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार अर्धशतकों के बाद रिंकू सिंह के तूफानी कैमियो की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है.

Yashasvi Jaiswal, ishan kishan and ruturaj gaikwad
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 9:11 PM IST

तिरुवनंतपुरम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी. इसके बाद आखिरी ओवरों में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की 9 गेंद में 29 रनों की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और पहली गेंद से ही मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात करनी शुुरू कर दी. जायसवाल ने महज 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. 53 रनों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर वो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो जम्पा को अपना कैच थमा बैठे.

ईशान किशन ने भी मचाया गदर
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 32 गेंद में 52 रन ठोंककर टी20I की अपनी छठी फिफ्टी पूरी की. किशन ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.

गायकवाड़ ने बनाई शानदार फिफ्टी
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 43 गेंद में 58 रनों की शानदार अर्धशतीय पारी खेली. गायकवाड़ ने एक छोर को संभाले रखा और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजने के कार्य को बखूबी पूरा किया. टी20I की अपनी इस तीसरी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मेथ्यू वेड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जिसे भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की भारत की सलामी जोड़ी ने 35 गेंद में 77 रनों की तूफानी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. और अपनी टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.

ये भी पढ़ें :-

तिरुवनंतपुरम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी. इसके बाद आखिरी ओवरों में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की 9 गेंद में 29 रनों की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और पहली गेंद से ही मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात करनी शुुरू कर दी. जायसवाल ने महज 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. 53 रनों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर वो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो जम्पा को अपना कैच थमा बैठे.

ईशान किशन ने भी मचाया गदर
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 32 गेंद में 52 रन ठोंककर टी20I की अपनी छठी फिफ्टी पूरी की. किशन ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.

गायकवाड़ ने बनाई शानदार फिफ्टी
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 43 गेंद में 58 रनों की शानदार अर्धशतीय पारी खेली. गायकवाड़ ने एक छोर को संभाले रखा और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजने के कार्य को बखूबी पूरा किया. टी20I की अपनी इस तीसरी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मेथ्यू वेड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जिसे भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की भारत की सलामी जोड़ी ने 35 गेंद में 77 रनों की तूफानी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. और अपनी टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.