ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले देखिए भारत के इन टॉप 4 खिलाड़ियों के धमाकेदार रिकॉर्ड - शुभमन गिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. 26 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले देखें भारतीय बल्लेबाजों के टेस्ट रिकॉर्ड....

भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व कप के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं. 19 नवंबर को खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जानिए टीम के टॉप 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिकॉर्ड.

रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 52 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 46.54 की औसत और 56.27 की स्ट्राइक रेट से 3677 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 16 अर्धशतक हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है. जो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया है. रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ 9 मैचों की 16 पारियों में 42.37 की औसत से 678 रन बनाए हैं.

विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 8676 रन बनाए हैं. उन्होंने 49.29 की औसत 55.23 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. विराट के नाम 29 शतक और 29 अर्धशतक है. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. जो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने 14 मैचों की 24 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ उनके नाम तीन शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

शुभमन गिल
शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो शुभमन ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 33 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. शुभमन के नाम 33 पारियों में 966 रन हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 128 रन है. गिल ने टेस्ट में 32.20 की औसत और 58.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम टेस्ट में दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.

केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अब तक 47 मैचों की 81 पारियों में 2642 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने टेस्ट में 33.44 की औसत और 51.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक है. राहुल का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 199 रन है. राहुल की अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 25.50 की औसत से 256 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 233 रन, भारत पर हासिल की 46 रनों की बढ़त

नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व कप के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं. 19 नवंबर को खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जानिए टीम के टॉप 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिकॉर्ड.

रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 52 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 46.54 की औसत और 56.27 की स्ट्राइक रेट से 3677 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 16 अर्धशतक हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है. जो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया है. रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ 9 मैचों की 16 पारियों में 42.37 की औसत से 678 रन बनाए हैं.

विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 8676 रन बनाए हैं. उन्होंने 49.29 की औसत 55.23 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. विराट के नाम 29 शतक और 29 अर्धशतक है. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. जो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने 14 मैचों की 24 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ उनके नाम तीन शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

शुभमन गिल
शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो शुभमन ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 33 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. शुभमन के नाम 33 पारियों में 966 रन हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 128 रन है. गिल ने टेस्ट में 32.20 की औसत और 58.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम टेस्ट में दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.

केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अब तक 47 मैचों की 81 पारियों में 2642 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने टेस्ट में 33.44 की औसत और 51.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक है. राहुल का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 199 रन है. राहुल की अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 25.50 की औसत से 256 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 233 रन, भारत पर हासिल की 46 रनों की बढ़त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.