ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st Test : पहले टेस्ट के लिए कब से मिलेंगे टिकट, जानिए यहां

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू हो रही है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में 100 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है जिसको लेकर फैंस में काफी उत्साह है.

IND vs AUS 1st Test Nagpur Cricket Stadium ticket bookings
IND vs AUS
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 9:42 AM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी. टिकट बिक्री के लिए पहले तीन दिन आजीवन सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे. टिकट ऑनलाइन नहीं मिलेंगे इसलिए ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए दर्शकों को बिलिमोरिया पवेलियन, वीसीए, सिविल लाइंस, नागपुर जाना होगा. टिकट खिड़की सुबह 10 : 00 बजे से शाम 05 : 00 बजे तक खुली रहेगी. 7 फरवरी (मंगलवार) को शाम 05 : 00 बजे टिकट बिकने बंद हो जाएंगे.

टिकट प्राइस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए वीसीए (VCA) दसवीं कक्षा तक के छात्रों को 10 रुपये में टिकट देगा. छात्रों के लिए लगभग 4,000 टिकट आरक्षित की गई हैं. स्कूल ( व्यक्तिगत रूप से नहीं) के माध्यम से ही इन टिकटों को खरीदा जा सकता है. मैच के दिन छात्रों और शिक्षकों (प्रति 25 छात्रों पर एक शिक्षक) को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. अलग-अलग 13 विंगों के लिए कुल 10 अलग-अलग मूल्य श्रेणियां बनाई गई हैं.

विंग फ्लोर प्राइस
वेस्ट ग्राउंड - 10 रुपए
ईस्ट ग्राउंड - 300 रुपए
पूर्व 1- 300 रुपए
वेस्ट ग्राउंड (बेज आर एंड एस) - 400 रुपए
पश्चिम 1 - 400 रुपए
उत्तर चौथा - 600 रुपए
उत्तर तीसरा - 800 रुपए
दक्षिण चौथा - 800 रुपए
नॉर्थ ग्राउंड - 1,000 रुपए
साउथ (के, एल, एम एंड एन) ग्राउंड - 1,500 रुपए
दक्षिण तीसरा - 2,000 रुपए
दक्षिण (जी एंड एच) ग्राउंड - 3,000 रुपए
कॉर्पोरेट बॉक्स - 1,25,000 रुपए

इसे भी पढ़ें- India vs New Zealand: रांची में माही-साक्षी को देख फैंस हुए भावुक, स्टेडियम का नजारा देख

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
पहला मैच - 9 से 13 फरवरी - विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर
दूसरा मैच - 17 से 21 फरवरी - अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा मैच - 1 से 5 मार्च - धर्मशाला
चौथा मैच - 9 से 13 मार्च - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी. टिकट बिक्री के लिए पहले तीन दिन आजीवन सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे. टिकट ऑनलाइन नहीं मिलेंगे इसलिए ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए दर्शकों को बिलिमोरिया पवेलियन, वीसीए, सिविल लाइंस, नागपुर जाना होगा. टिकट खिड़की सुबह 10 : 00 बजे से शाम 05 : 00 बजे तक खुली रहेगी. 7 फरवरी (मंगलवार) को शाम 05 : 00 बजे टिकट बिकने बंद हो जाएंगे.

टिकट प्राइस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए वीसीए (VCA) दसवीं कक्षा तक के छात्रों को 10 रुपये में टिकट देगा. छात्रों के लिए लगभग 4,000 टिकट आरक्षित की गई हैं. स्कूल ( व्यक्तिगत रूप से नहीं) के माध्यम से ही इन टिकटों को खरीदा जा सकता है. मैच के दिन छात्रों और शिक्षकों (प्रति 25 छात्रों पर एक शिक्षक) को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. अलग-अलग 13 विंगों के लिए कुल 10 अलग-अलग मूल्य श्रेणियां बनाई गई हैं.

विंग फ्लोर प्राइस
वेस्ट ग्राउंड - 10 रुपए
ईस्ट ग्राउंड - 300 रुपए
पूर्व 1- 300 रुपए
वेस्ट ग्राउंड (बेज आर एंड एस) - 400 रुपए
पश्चिम 1 - 400 रुपए
उत्तर चौथा - 600 रुपए
उत्तर तीसरा - 800 रुपए
दक्षिण चौथा - 800 रुपए
नॉर्थ ग्राउंड - 1,000 रुपए
साउथ (के, एल, एम एंड एन) ग्राउंड - 1,500 रुपए
दक्षिण तीसरा - 2,000 रुपए
दक्षिण (जी एंड एच) ग्राउंड - 3,000 रुपए
कॉर्पोरेट बॉक्स - 1,25,000 रुपए

इसे भी पढ़ें- India vs New Zealand: रांची में माही-साक्षी को देख फैंस हुए भावुक, स्टेडियम का नजारा देख

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
पहला मैच - 9 से 13 फरवरी - विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर
दूसरा मैच - 17 से 21 फरवरी - अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा मैच - 1 से 5 मार्च - धर्मशाला
चौथा मैच - 9 से 13 मार्च - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Last Updated : Jan 28, 2023, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.