ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st Semi Final : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार - ICC t20 womens world cup 2023

ICC टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में आज भारत का मुकाबला मौजूदा टी-20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टी-20 विश्व कप 2023 में अब तक अजेय रही है, जिससे पार पाना भारत के लिए आसान नहीं है. भारत की ये 5 खिलाडी़ मैच में हड़कंप मचा सकती हैं और छठी बार विश्व चैंपियन बनने के ऑस्ट्रेलिया के सपने को तोड़ सकती हैं...

players of indian womens cricket team
भारतीय टीम के खिलाड़ी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत की बेटियों के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. आईसीसी टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6:30 बजे से दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच बार की टी-20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिय को चारों खाने चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से पार पाना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन, भारत की ये 5 खिलाड़ी आज के मैच में हड़कंप मचा सकती हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम को नाकों चने चबवा सकती हैं.

1. स्मृति मंधाना
भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला टी-20 विश्व कप में खूब चला है. वो इस विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. मंधाना ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 149 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 49 का रहा है. मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थी नहीं तो हो सकता है वो टॉप स्कोरर होती. भारत को अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना है तो मंधाना के बल्ले से रन निकलने जरूरी हैं.

smriti mandhana and richa ghosh
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष

2. ऋचा घोष
टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष शानदार फॉर्म में हैं. फिनिशर की भूमिका को बेहतर ढंग से निभा रही ऋचा ने टी-20 विमेंस विश्व कप के 4 मैचों में 122 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 122 का रहा है. सेमीफाइनल से पहले ऋचा ने एक बयान में कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. भारत की टीम को अगर कंगारू टीम से पार पाना है तो ऋचा को विकेट के पीछे और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करना होगा.

3. रेणुका सिंह
भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी गेंदों से कहर बरपा रही हैं. टी-20 विश्व कप में वो अब तक 7 विकेट ले चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. क्रिकेट फैंन्स को एक बार दोबारा उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. रेणुका अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा सकती हैं क्योंकि वो अभी शानदार फॉर्म में हैं. भारत के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि रेणुका अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग लाइन अप को धराशायी कर देंगी.

indian fast bowler renuka singh
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह

4. शेफाली वर्मा
टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला वैसे तो इस टी-20 विश्व कप में खामोश रहा है. लेकिन वो किसी भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखती हैं. शेफाली ओपनिंग में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं. जिस दिन उनका बल्ला चलता है उस दिन गेंदबाज कांप उठते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय फैन्स को शेफाली से एक ताबड़तोड़ पारी की ही उम्मीद है.

indian opener shafali verma
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा

5. दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं. दीप्ति शर्मा ने टी-20 विमेंस विश्व कप 2023 में अब तक 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. दीप्ति ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी में फंसाकर भारत का फाइनल का टिकट पक्का करा सकती हैं.

deepti sharma
भारत की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा

भारत की संभावित प्लेइंग-11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन

ये भी पढ़ें - IND vs AUS Semifinal : भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका, आज जीत गए तो विश्व कप अपना

नई दिल्ली : भारत की बेटियों के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. आईसीसी टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6:30 बजे से दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच बार की टी-20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिय को चारों खाने चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से पार पाना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन, भारत की ये 5 खिलाड़ी आज के मैच में हड़कंप मचा सकती हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम को नाकों चने चबवा सकती हैं.

1. स्मृति मंधाना
भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला टी-20 विश्व कप में खूब चला है. वो इस विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. मंधाना ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 149 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 49 का रहा है. मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थी नहीं तो हो सकता है वो टॉप स्कोरर होती. भारत को अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना है तो मंधाना के बल्ले से रन निकलने जरूरी हैं.

smriti mandhana and richa ghosh
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष

2. ऋचा घोष
टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष शानदार फॉर्म में हैं. फिनिशर की भूमिका को बेहतर ढंग से निभा रही ऋचा ने टी-20 विमेंस विश्व कप के 4 मैचों में 122 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 122 का रहा है. सेमीफाइनल से पहले ऋचा ने एक बयान में कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. भारत की टीम को अगर कंगारू टीम से पार पाना है तो ऋचा को विकेट के पीछे और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करना होगा.

3. रेणुका सिंह
भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी गेंदों से कहर बरपा रही हैं. टी-20 विश्व कप में वो अब तक 7 विकेट ले चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. क्रिकेट फैंन्स को एक बार दोबारा उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. रेणुका अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा सकती हैं क्योंकि वो अभी शानदार फॉर्म में हैं. भारत के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि रेणुका अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग लाइन अप को धराशायी कर देंगी.

indian fast bowler renuka singh
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह

4. शेफाली वर्मा
टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला वैसे तो इस टी-20 विश्व कप में खामोश रहा है. लेकिन वो किसी भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखती हैं. शेफाली ओपनिंग में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं. जिस दिन उनका बल्ला चलता है उस दिन गेंदबाज कांप उठते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय फैन्स को शेफाली से एक ताबड़तोड़ पारी की ही उम्मीद है.

indian opener shafali verma
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा

5. दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं. दीप्ति शर्मा ने टी-20 विमेंस विश्व कप 2023 में अब तक 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. दीप्ति ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी में फंसाकर भारत का फाइनल का टिकट पक्का करा सकती हैं.

deepti sharma
भारत की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा

भारत की संभावित प्लेइंग-11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन

ये भी पढ़ें - IND vs AUS Semifinal : भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका, आज जीत गए तो विश्व कप अपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.