नई दिल्ली : भारत बनाम अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत ने दो मैचों में अफगानिस्तान को रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ अभी एक मैच होना बाकी है जो बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड और रोहित शर्मा चाहेंगे कि जिन खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि उनके भी प्रदर्शन को देखा जाए. संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है हालांकि, उनको अभी मौका नहीं दिया गया है. सैमसन के फैंस चाहते हैं कि उनको टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए ताकि वह अपना टेलेंट साबित कर सकें.
रोहित शर्मा भी तीसरे टी20 मुकाबले से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे. क्योंकि विश्व कप 2024 से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है और टीम प्रबंधन की नजर 2024 टी20 विश्व कप से पहले रोहित और कोहली के टी20 प्रदर्शन पर है. रोहित पिछले दो मैचों में 0 रन पर आउट हो गए. हालांकि कोहली ने पिछले मैच में जरूर पारी को लंबा करने की कोशिश की और वह 29 रन के निजि स्कोर पर आउट हो गए.
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे आक्रमक बल्लेबाज मिले हैं. जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैचों में ताबड़तोड़ पाारिया खेली हैं. शिवम दुबे ने पहले मुकाबवे में 40 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी और साथ ही एक विकेट भी हासिल की थी दूसरे मुकाबले में शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 63 रन ठोक डाले. यशस्वी जायसवान ने भी 34 गेंदों में 68 कन की तेज तर्रार पारी खेली. अब देखना यह है कि भारतीय टीम क्लीन स्वीप करती है या फिर उसका क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा ही रह जाएगा.