नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार (11 जनवरी) को मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जान वाला है. ये मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा जबकि 7 बजे से मैच शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से पहले हम आपको भारत के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
-
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
ये भारतीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए बनेंगे खतरा
1 - रोहित शर्मा - भारत को रोहित शर्मा बतौर ओपनर तूफानी शुरुआत देना चाहेंगे. उनका वाइट बॉल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट काफी धमाकेदार है. उन्होंने भारत के लिए 148 मैचों में 4 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 3853 रन बनाए हैं.
2 यशस्वी जायसवाल - टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने टीम के लिए अब तक 15 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 430 रन बनाए हैं.
3 विराट कोहली - इंडियन क्रिकेट टीम को विराट कोहली से टीम को स्थिरता प्रदान करने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की उम्मीद भी होगी. 115 मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 4008 रन बनाए हैं.
4 रिंकू सिंह - भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में जिस तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी की है वो विरोधियों के होश उड़ाने के लिए काफी है. उन्होंने टीम के लिए 12 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 262 रन बनाए हैं.
5 कुलदीप यादव - टीम इंडिया को कुलदीप यादव से भारतीय पिचों पर विकेट चटकाने की ज्यादा उम्मीद होगी. उन्होंने टीम के लिए 34 टी20 मैचों में 6.65 की इकोनमी के साथ 58 विकेट अपने नाम किए हैं.
6 अर्शदीप सिंह - टीम की तेज गेंदबाजी का जिम्मा इस सीरीज में अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगा. वो इस टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने 43 मैचों में 8.70 की इकोनमी के साथ 59 विकेट अपने नाम किए हैं.
7 मुकेश कुमार - भारत के लिए मुकेश कुमार अपनी शानदार यॉर्कर्स के साथ काफी ज्यादा घातक साबित होते हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए 11 मैचों में 9.28 की इकोनमी के साथ कुल 10 विकेट चटकाए हैं.