ETV Bharat / sports

भारत ने अफगानिस्तान को 172 के स्कोर पर समेटा, अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट - Gulbadin Naib

भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 172 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए.

team india
टीम इंडिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 9:15 PM IST

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. मीडिल ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

172 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ अफगानिस्तान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) का विकेट गंवा दिया. कप्तान इब्राहिम जादरान (8) और अजमतुल्लाह उमरजई (2) भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में अपने विकेट गंवाकर वापस पवेलियन लौट गए.

गुलबदीन नायब ने जड़ा शानदार अर्धशतक
अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज गुलबदीन नायब (57 रन) ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद नबी (14), नजीबुल्लाह जादरान (23), करीम जनत (20) और मुजीब उर रहमान (21 रन) ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता हाथ लगी. शिवम दूबे ने भी 1 विकेट हासिल किया.

सीरीज में भारत 1-0 से आगे
बता दें कि, 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत अफगानिस्तान से 1-0 से आगे है. ऐसे में अगर भारत आज इस मैच को जीत जाता है तो वह सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगा.

ये भी पढ़ें :-

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. मीडिल ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

172 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ अफगानिस्तान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) का विकेट गंवा दिया. कप्तान इब्राहिम जादरान (8) और अजमतुल्लाह उमरजई (2) भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में अपने विकेट गंवाकर वापस पवेलियन लौट गए.

गुलबदीन नायब ने जड़ा शानदार अर्धशतक
अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज गुलबदीन नायब (57 रन) ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद नबी (14), नजीबुल्लाह जादरान (23), करीम जनत (20) और मुजीब उर रहमान (21 रन) ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता हाथ लगी. शिवम दूबे ने भी 1 विकेट हासिल किया.

सीरीज में भारत 1-0 से आगे
बता दें कि, 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत अफगानिस्तान से 1-0 से आगे है. ऐसे में अगर भारत आज इस मैच को जीत जाता है तो वह सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.