नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीराज का पहला मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाले इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर शाम 7 बजे से होगा. तो आइए भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मैच की हर छोटी-बड़ी डिटेल्स जानते हैं.
-
Getting battle ready 💪
— JioCinema (@JioCinema) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch your favourite #TeamIndia players gear up for the #INDvAFG series on #IndiaNetsLIVE, tonight at 7 PM on #JioCinema & Sports18.#JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/NvU3db8tJt
">Getting battle ready 💪
— JioCinema (@JioCinema) January 10, 2024
Watch your favourite #TeamIndia players gear up for the #INDvAFG series on #IndiaNetsLIVE, tonight at 7 PM on #JioCinema & Sports18.#JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/NvU3db8tJtGetting battle ready 💪
— JioCinema (@JioCinema) January 10, 2024
Watch your favourite #TeamIndia players gear up for the #INDvAFG series on #IndiaNetsLIVE, tonight at 7 PM on #JioCinema & Sports18.#JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/NvU3db8tJt
पिच रिपोर्ट: मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है. इस पिच पर अक्सर बड़ा स्कोर देखने को मिलता है. यहां गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों की तुलना में मदद कम है. इस मैदान पर अब तक 6 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं. यहां भारत ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 3 मैचों में जीत मिली है जबिक उसे 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
वेदर रिपोर्ट: पंजाब के मोहाली में इन दिनों काफी ज्यादा सर्दी है. वहां का टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम है. ऐसे में मैच के दौरान कोहरा देखने को मिल सकता है लेकिन इस मैच पर बारिश की कोई संभावना नहीं है ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलने वाला है.
हेड हेड: भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं. इसमें से 4 में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं एक मैच रद्द हो गया था. अफगानिस्तान की टीम भारत से अब तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है.
भारत और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, नूर अहमद.