ETV Bharat / sports

डब्ल्यूटीसी फाइनल विशेष, फिलहाल पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर: केन विलियम्सन - india vs new zealand

विलियम्सन ने बुधवार को आईसीसी की वेबसाइट से कहा, "हमारे लिए पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच है, और हमें इस पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि एक टीम के रूप में हम इस बारे में बात करेंगे."

Immediate focus on England Tests but WTC final special: Williamson
Immediate focus on England Tests but WTC final special: Williamson
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:39 PM IST

लंदन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन फिलहाल उनकी टीम का पूरा ध्यान इंग्लैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगी हुई है.

विलियम्सन ने बुधवार को आईसीसी की वेबसाइट से कहा, "हमारे लिए पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच है, और हमें इस पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि एक टीम के रूप में हम इस बारे में बात करेंगे."

उन्होंने कहा, "ठीक उसी समय हम तीन टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इसलिए वह (डब्ल्यूटीसी) भी हमारे जेहन में हैं, जोकि हमारे लिए काफी रोमांचक मौका होने वाला है."

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट दो जून से लॉडर्स में और दूसरा 10 जून से बर्मिंघम में खेलना है. इसके बाद वह 18 से 22 जून तक भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी.

कीवी कप्तान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना बेहद खास है और टीम इसे लेकर काफी उत्साहित है.

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. यहां पर टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से एक शानदार मौका होता है. लेकिन तीसरा टेस्ट भी खेलना, जोकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, बेहद खास है."

लंदन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन फिलहाल उनकी टीम का पूरा ध्यान इंग्लैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगी हुई है.

विलियम्सन ने बुधवार को आईसीसी की वेबसाइट से कहा, "हमारे लिए पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच है, और हमें इस पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि एक टीम के रूप में हम इस बारे में बात करेंगे."

उन्होंने कहा, "ठीक उसी समय हम तीन टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इसलिए वह (डब्ल्यूटीसी) भी हमारे जेहन में हैं, जोकि हमारे लिए काफी रोमांचक मौका होने वाला है."

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट दो जून से लॉडर्स में और दूसरा 10 जून से बर्मिंघम में खेलना है. इसके बाद वह 18 से 22 जून तक भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी.

कीवी कप्तान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना बेहद खास है और टीम इसे लेकर काफी उत्साहित है.

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. यहां पर टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से एक शानदार मौका होता है. लेकिन तीसरा टेस्ट भी खेलना, जोकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, बेहद खास है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.