नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत तो 5 अक्टूबर हो गई थी लेकिन इसकी ओपनिंग सेरेमनी तब नहीं हुई थी. उस समय ओपनिंग सेरेमनी के होने को लेकर काफी हल्ला मचा था लेकिन अंत में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि हमने ओपनिंग सेरेमनी रखी ही नहीं थी तो कैंसिल करने का सवाल ही नहीं उठाता था. इसके बाद फैंस काफी ज्यादा मायूस हुए थे क्योंकि वो क्रिकेट के महांकुभ से पहले सितारों से सजा रंगारंग कार्यक्रम देखना चाहते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि 14 अक्टूबर को अहमदाबद में विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है.
-
CWC23 opening ceremony was never cancelled but kept on hold to cash on mega IND vs PAK encounter.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
As per latest update, now there will be a grand ceremony at Ahmedabad stadium on 14th October. Singer Arijit Singh is set to perform at the event.
Amitabh Bachchan, Rajnikanth… pic.twitter.com/4NIw1Bo6Y9
">CWC23 opening ceremony was never cancelled but kept on hold to cash on mega IND vs PAK encounter.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 10, 2023
As per latest update, now there will be a grand ceremony at Ahmedabad stadium on 14th October. Singer Arijit Singh is set to perform at the event.
Amitabh Bachchan, Rajnikanth… pic.twitter.com/4NIw1Bo6Y9CWC23 opening ceremony was never cancelled but kept on hold to cash on mega IND vs PAK encounter.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 10, 2023
As per latest update, now there will be a grand ceremony at Ahmedabad stadium on 14th October. Singer Arijit Singh is set to perform at the event.
Amitabh Bachchan, Rajnikanth… pic.twitter.com/4NIw1Bo6Y9
14 अक्टूबर को होगा रंगारंग कार्यक्रम
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान की इस महाटक्कर से पहले अहमदाबाद में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बोल सकते हैं या फिर भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक धमाकेदार म्यूजिकल सेरेमनी कह सकते हैं.
खबरों की माने तो इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज से सामा बांधने वाले हैं. अरिजीत की आवाजा का जादू अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले दर्शकों का दिल जीतता हुआ नजर आएगा. इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया है. इसके अलावा कुछ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस होने की भी बातें सामने आ रही हैं.
इस विश्व कप में अब तक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं. भारत की टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से जीत चुकी है. 11 अक्टूबर को वो अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया अपना तीसरा मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट दीं थी. इस मैच में ये सभी उनका उपयोग करते हुए मैदान पर पहुंचेंगे.