नई दिल्ली : बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने काली पूजा के दिन 12 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व कप मैच के संबंध में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बारे में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की रेकी टीम को अवगत कराया.
शनिवार को ईडन गार्डन्स पहुंची इस रेकी टीम में आईसीसी के छह और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के 11 अधिकारी शामिल थे. बीसीसीआई और आईसीसी को इस मैच के तारीख में बदलाव करना पड़ा, तो यह पाकिस्तान के कार्यक्रम में तीसरा बदलाव होगा. इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच (अहमदाबाद में 15 के बजाय 14 अक्टूबर) और श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच (अब हैदराबाद में 12 अक्टूबर के बजाय 10 अक्टूबर) के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.
-
Cricket Association of Bengal has requested the BCCI to reschedule the 12th November match between Pakistan and England due to Kali Puja. (Espncricinfo). pic.twitter.com/5byWsFYTDB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cricket Association of Bengal has requested the BCCI to reschedule the 12th November match between Pakistan and England due to Kali Puja. (Espncricinfo). pic.twitter.com/5byWsFYTDB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2023Cricket Association of Bengal has requested the BCCI to reschedule the 12th November match between Pakistan and England due to Kali Puja. (Espncricinfo). pic.twitter.com/5byWsFYTDB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2023
अहमदाबाद पुलिस ने बीसीसीआई से कहा था कि 15 अक्टूबर को सुरक्षा का ध्यान रखना मुश्किल होगा, जो कि हिंदू त्योहार नवरात्रि का पहला दिन है. आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को एक भव्य समारोह में कार्यक्रम जारी किया था लेकिन संशोधित कार्यक्रम अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है.
काली पूजा पश्चिम बंगाल में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, और हजारों स्थानीय क्लब इस उत्सव का आयोजन करते हैं, जिसमें शहर भर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की आवश्यकता होती है. सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कार्यक्रम में बदलाव के लिए किसी भी 'आधिकारिक अनुरोध' से इनकार किया लेकिन बोर्ड के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि कोलकाता पुलिस पहले ही इस मुद्दे को उठा चुकी है.
बीसीसीआई और आईसीसी की 17 सदस्यीय रेकी टीम में शामिल रहे सीएबी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'कोलकाता पुलिस ने दिवाली पर होने वाले मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए चिंताओं का हवाला दिया है. हमने आईसीसी और बीसीसीआई को इसे पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित किया है और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मुख्यमंत्री को इसकी सूचना देंगे. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या आईसीसी कार्यक्रम में एक और बदलाव के लिए सहमत होती है या नहीं.
-
Kolkata Police has told the Bengal Cricket association that security deployment could be an issue for the Pakistan vs England match in the World Cup. [PTI] pic.twitter.com/51sCGAUPW7
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kolkata Police has told the Bengal Cricket association that security deployment could be an issue for the Pakistan vs England match in the World Cup. [PTI] pic.twitter.com/51sCGAUPW7
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 5, 2023Kolkata Police has told the Bengal Cricket association that security deployment could be an issue for the Pakistan vs England match in the World Cup. [PTI] pic.twitter.com/51sCGAUPW7
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 5, 2023
आईसीसी की रेकी टीम के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद सीएबी प्रमुख स्नेहाशीष ने कहा, 'हमें अभी तक कोलकाता पुलिस से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. जब तक हमें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं मिलता, हम आईसीसी को सूचित नहीं कर सकते. सुरक्षा मुद्दे का ध्यान कोलकाता पुलिस द्वारा रखा जा रहा है. यह हमारा काम नहीं है'.
सीएबी के शीर्ष अधिकारी कुछ दिन पहले कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात के लिए उनके लालबाजार मुख्यालय में गये थे. स्नेहाशीष ने हालांकि इसे 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया. उन्होंने कहा, 'हम दो दिन पहले शिष्टाचार मुलाकात के लिए कोलकाता पुलिस के पास गए थे, हमने उनसे कार्यक्रम, अपनी योजना और तैयारियों को लेकर चर्चा की'.
विश्व कप जैसे अहम आयोजन के कार्यक्रम में कई बदलावों के साथ यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इसके लिए स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को विश्वास में नहीं लिया गया था. समझा जाता है कि सीएबी ने शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह को लिखे पत्र में कार्यक्रम के बदलाव का अनुरोध किया है.
ये खबरें भी पढ़ें :- |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)