नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप 2023 में शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में रेणुका सिंह ने पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया.
रेणुका ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट झटके. इस प्रदर्शन के साथ रेणुका महिला टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. पहले स्थान पर झूलन गोस्वामी हैं, जिन्होंने साल 2012 में महज 11 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे. रेणुका ने शुरूआती झटके देकर पहले तीन विकेट अपनी झोली में डालकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाला. फिर रेणुका ने पारी के अंत में दो और विकेट हासिल किए.
-
5/15 (4)
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Renuka Singh Thakur, didn't just bowl, but 𝐝𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 a masterpiece#T20WorldCup #ENGVIND pic.twitter.com/KRf3dKA9qX
">5/15 (4)
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 18, 2023
Renuka Singh Thakur, didn't just bowl, but 𝐝𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 a masterpiece#T20WorldCup #ENGVIND pic.twitter.com/KRf3dKA9qX5/15 (4)
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 18, 2023
Renuka Singh Thakur, didn't just bowl, but 𝐝𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 a masterpiece#T20WorldCup #ENGVIND pic.twitter.com/KRf3dKA9qX
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शुरूआत की जिसमें रेणुका ने पारी की तीसरी ही गेंद पर डेनियल याट (शून्य पर आउट) को आउट कर दिया. रेणुका ने अपने अगले दो ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मजबूती दिलाई. तीसरे ओवर में रेणुका ने एलिस कैप्सी (छह गेंद में तीन रन) को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में सोफिया डंकले (11 गेंद में 10 रन) का विकेट लिया. रेणुका के इस प्रदर्शन से इंग्लैंड का स्कोर 4.4 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था.
इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में रेणुका सिंह ने एमी जोन्स (27 गेंद में 40 रन) और कैथरीन स्कीवर (शून्य पर आउट) के विकेट झटके और अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया.